शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui to show off his dancing skills in this movies
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (11:18 IST)

एक बेहतरीन अभिनेता के साथ-साथ कुशल डांसर भी हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

एक बेहतरीन अभिनेता के साथ-साथ कुशल डांसर भी हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी - nawazuddin siddiqui to show off his dancing skills in this movies
नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी विविध भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित करने में अक्सर सफल रहे हैं। वह एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने वैश्विक स्तर पर भारत को गौरवान्वित किया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता ने सभी भूमिकाओं को इतनी सहजता से निभाया है कि ऐसा लगता है कि वे उनके लिए विशेष रूप से तैयार की गई हैं।

 
विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं के साथ एक्सपेरिमेंट करने के बाद, नवाजुद्दीन एक अभिनेता के रूप में पर्दे पर डांस करने का प्रयास करके कुछ हटकर करने के लिए उत्साहित हैं। नवाजुद्दीन ने हमेशा यह कहा है कि उन्हें डांस करना पसंद है और उनके पास म्यूजिक के लिए रिधम है, लेकिन उन्होंने अब तक जिस तरह की भूमिकाएं निभाई हैं, उन्हें कभी भी अपना डांस टैलेंट एक्सप्लोर करने का अवसर नहीं मिला है। 

लेकिन जैसा कि नवाजुद्दीन हमेशा एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार रहते हैं, उन्हें हाल ही में किसी ऐसी चीज पर हाथ आजमाते हुए देखा गया, जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है और वो 'डांसिंग' है। 'टिकू वेड्स शेरू' में अभिनेता सह-कलाकार अवनीत कौर के साथ सालसा करते नजर आएंगे, जबकि 'जोगीरा सारा रा रा' में वह कंटेम्प्रेरी डांस करते हुए दिखाई देंगे। 
 
नवाजुद्दीन के एक करीबी सूत्र ने बताया, बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन नवाजुद्दीन को डांस करना बहुत पसंद है। वह अब हर डांस फॉर्म पर अपना हाथ आजमा रहे हैं, चाहे वह साल्सा हो या कंटेम्प्रेरी, जब भी उन्हें शॉट्स के बीच समय मिलता है तो वह अपने स्टेप्स को तैयार करते हुए दिखाई देते हैं। अब जब उन्हें डांस करने का मौका मिल गया है तो वह निश्चित रूप से इससे भी दर्शकों को इम्प्रेस करने के लिए तैयार हैं।
 
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के इस दूसरे पक्ष को देखना निश्चित रूप से उनके प्रशंसकों के लिए एक ट्रीट होगी, क्योंकि वे अपने पसंदीदा अभिनेता को बड़े पर्दे पर सालसा और कंटेम्प्रेरी डांस करते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ें
'द किंग्स मैन' भारत में इस दिन होगी रिलीज