शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Singer Diljit Dosanjh reacts to Maharashtra Govt advisory for Mumbai concert
Last Modified: शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (16:06 IST)

मुंबई कॉन्सर्ट पर जारी एडवाइजरी पर दिलजीत दोसांझ बोले- जिंदगी और दुनिया आपको विष देती रहेगी...

मुंबई कॉन्सर्ट पर जारी एडवाइजरी पर दिलजीत दोसांझ बोले- जिंदगी और दुनिया आपको विष देती रहेगी... - Singer Diljit Dosanjh reacts to Maharashtra Govt advisory for Mumbai concert
सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने 'दिल-लुमिनाती इंडिया' टूर' को लेकर लेकर सुर्खियों में है। इस टूर में दिलजीत देश के अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। वहीं दिलजीत दोसांझ का इंडिया टूर विवादों में भी घिरा हुआ है। कई शहरों में दिलजीत के कॉन्सर्ट को लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है। 
 
बीते दिन दिलजीत दोसांझ में मुंबई में कॉन्सर्ट किया। इस कॉन्सर्ट के पहले भी महाराष्ट्र सरकार ने दिलजीत के नाम एक एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें ऐसे गानों से बचने को कहा जिसमें ड्रग्स, शराब और हिंसा का जिक्र आता है। इसके बाद कॉन्सर्ट के दौरान इस एडवाइजरी को लेकर सिंगर ने प्रशासन पर तंज कसा है। 
 
दिलजीत दोसांझ ने समुंद्र मंथन की कहानी सुनाते हुए फैंस से कहा कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है और उन्हें उम्मीद से दोगुना मजा आएगा। उन्होंने कहा कि वह भी भगवान शिव की तरह जहर का प्याला पी लेंगे, लेकिन उसे अपने अंदर नहीं जाने देंगे।
 
सोशल मीडिया पर दिलजीत के मुंबई कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सिंगर कहते हुए नजर आ रहे हैं, मैंने कल अपनी टीम से पूछा कि कोई एडवाइजरी तो जारी नहीं हो गई, मेरे पीछे-पीछे। तो वो बोले कि सब ठीक है। लेकिन जैसे ही मैं आज सुबह उठा तो पता चला कि मेरे खिलाफ फिर एडवाइजरी जारी हो गई है। 
 
उन्होंने कहा, हालांकि, आप सभी बिल्कुल चिंता मत करिए। ये सभी एडवाइजरी मेरे ऊपर, आप यहां जितना मजा करने आए हैं, मैं आपको उससे डबल मजा करके दूंगा आपको। आज सुबह जब मैं योग कर रहा था, तो एक विचार आया। मुझे लगता है कि आज के शो की शुरुआत उसी से करनी चाहिए जब समुद्र मंथन हुआ था, तो अमृत देवताओं ने पिया, लेकिन जो विष निकला, वह भगवान शिव ने पिया। 
 
दिलजीत कहते हैं, शिव जी ने उस विष को पिया नहीं, उसे अपने कंठ में रख लिखा। तो मैंने सीखा है कि जिंदगी और दुनिया आपको विष देती रहेगी, लेकिन आपको अपने अंदर नहीं रखना है। मैंने ये सीखा है। अपने काम पर असर नहीं पड़ने देना है। लोग आपको रोकेंगे, लेकिन आपको खुद को अंदर से फर्क नहीं पड़ने देना है। 
ये भी पढ़ें
ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में तमन्ना भाटिया ने ढाया कहर, फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर