रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 7 years of Tiger Zinda Hai Salman Khan himself wrote the iconic dialogue of this film
Last Modified: रविवार, 22 दिसंबर 2024 (13:57 IST)

टाइगर जिंदा है की रिलीज को 7 साल पूरे, सलमान खान ने खुद लिखा था फिल्म का यह आइकॉनिक डायलॉग

टाइगर जिंदा है की रिलीज को 7 साल पूरे, सलमान खान ने खुद लिखा था फिल्म का यह आइकॉनिक डायलॉग - 7 years of Tiger Zinda Hai Salman Khan himself wrote the iconic dialogue of this film
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान स्टारर 'टाइगर' फ्रेंचाइजी ने सालों में एक्शन और कहानी को बेहतर किया है। सलमान की डायलॉग डिलीवरी और परफॉर्मेंस ने इस फ्रेंचाइजी की पॉपुलैरिटी को और बढ़ा दिया है। इस सीरीज की दूसरी फिल्म टाइगर ज़िंदा है को 7 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी सलमान के दमदार एक्शन और उनके डायलॉग्स याद आते हैं। 
 
लेकिन क्या आप जानते हैं, 'टाइगर ज़िंदा है' का एक आइकॉनिक डायलॉग सलमान ने खुद लिखा था? सलमान खान ने इस स्पाई थ्रिलर की स्क्रिप्ट में भी अपना योगदान दिया था। उन्होंने फिल्म का यादगार डायलॉग लिखा था: ऐऊपर वाला सिर देखकर सरदारी देता और बहुत खुशनसीब को ये मौका देता है।' इस डायलॉग ने फिल्म को एक खास टच दिया। 
 
सलमान की वर्सेटिलिटी और अनुभव को देखते हुए, बॉलीवुड के इतने बड़े स्टार से ऐसी शानदार क्रिएटिविटी की उम्मीद करना बिल्कुल जायज़ है। सलमान खान की शानदार डायलॉग डिलीवरी के अलावा, फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स भी हैं, जो दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखते हैं। सलमान का अपने स्टंट खुद करना उनकी मेहनत को दिखाता है। 
 
फिल्म का म्यूजिक एल्बम भी एक बड़ा हाइलाइट है, जिसमें ऐसे गाने हैं जो पूरे देश में हिट हुए। धमाकेदार एक्शन, यादगार डायलॉग और शानदार म्यूजिक का ये कॉम्बिनेशन टाइगर ज़िंदा है को एक ब्लॉकबस्टर बना देता है।
 
टाइगर ज़िंदा है (2017) का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया था और इसे आदित्य चोपड़ा ने यश राज फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया था। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ ने फिर से स्पाई एजेंट्स टाइगर और जोया के रूप में अपने किरदारों को निभाया था। इस एक्शन-थ्रिलर ने दुनिया भर में 565 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए, जो इसे एक बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट बना गया। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड सिकंदर के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें
ग्लोबल स्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का नया गाना धोप हुआ रिलीज