पूजा बत्रा का 48 की उम्र में हॉट अंदाज, बोल्ड तस्वीरों से ढाती हैं कहर
पूजा बत्रा भले ही फिल्मों में इन दिनों नजर नहीं आती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर तापमान बढ़ाने वाले फोटो उनके फैंस को आकर्षित करते रहते हैं। पूजा की उम्र भले ही 48 वर्ष हो गई हो, लेकिन वह अपने हॉट अंदाज से कहर ढाती रहती हैं।
पूजा बत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों पर मिले लाइक्स बयां करते हैं कि वे अभी भी आकर्षण का केन्द्र हैं।
एक समय ऐसा था जब पूजा बत्रा की गिनती बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में होती थी। पूजा बत्रा ने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई।
पूजा बत्रा साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का भी ताज अपने नाम कर चुकी हैं। पूजा ने बॉलीवुड डेब्यू साल 1997 में अनिल कपूर के साथ फिल्म 'विरासत' से किया था।
पूजा बॉलीवुड में जोड़ी नंबर वन, नायक, कहीं प्यार न हो जाए और भाई जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं।
पूजा बत्रा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वह दो शादियां कर चुकी हैं। उन्होंने पहली शादी साल 2002 में सर्जन सोनू अहलूवालिया हुई। इसके बाद पूजा बत्रा ने अभिनेता नवाब शाह से शादी की। दोनों काफी लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंधे थे।