गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hombale Films announces their next project with Jr NTR under the direction of Prashanth Neel
Last Modified: रविवार, 22 दिसंबर 2024 (15:43 IST)

होम्बले फिल्म्स ने प्रशांत नील के निर्देशन में जूनियर एनटीआर के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान किया

होम्बले फिल्म्स ने प्रशांत नील के निर्देशन में जूनियर एनटीआर के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान किया - Hombale Films announces their next project with Jr NTR under the direction of Prashanth Neel
होम्बले फिल्म्स ने केजीएफ चैप्टर 1 के 6 साल और 'सलार पार्ट 1 - सीजफायर' के 1 साल पूरे होने पर, प्रशांत नील के निर्देशन में जूनियर एनटीआर के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। होम्बले फिल्म्स जल्द ही सलार और केजीएफ के अगले पार्ट्स पर काम शुरू करेगी। 
 
यह प्रोजेक्ट निर्देशक प्रशांत नील की जूनियर एनटीआर के साथ उनकी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म पूरी करने के बाद शुरू होगी। यह मच अवेटेड फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है।
 
भारत के सबसे बड़े एक्शन निर्देशक में से एक प्रशांत नील अपनी शानदार फिल्मों 'केजीएफ चैप्टर 1' और 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' के साथ सिनेमा की दुनिया में राज कर रहे हैं। वह एक्शन फिल्मों को नया रूप देने और बड़े ब्लॉकबस्टर देने के लिए जाने जाते हैं। 
 
प्रशांत नील ने एक बार फिर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए एक्साइटमेंट और इंतजार का माहौल बना दिया है। होम्बले फिल्म्स ने केजीएफ चैप्टर 1 के छठे और सलार पार्ट 1 - सीजफायर के पहले सालगिरह पर एक बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा में यह सामने आया है कि डायरेक्टर प्रशांत नील अब जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। 
 
यह पहला मौका होगा जब प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर एक साथ काम करेंगे। यह मच अवेटेड फिल्म 2026 में रिलीज होगी और सिनेमैटिक रूप से शानदार अनुभव देने का वादा करती है।
ये भी पढ़ें
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन हिंदी में रिलीज होगी बघीरा