शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vidyut jammwal film sanak will release on disney plus hotstar
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (14:09 IST)

विद्युत जामवाल की 'सनक' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Vidyut Jammwal
कोरोना महामारी के दौर में कई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। कई महीनों से बंद पड़े सिनेमाघरों को बीते दिनों खोला गया और कई फिल्में भी रिलीज की गई। लेकिन इन फिल्मों को कुछ खास‍ रिस्पॉन्स नहीं मिला है। ऐसे में मेकर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का ही विचार कर रहे हैं। 

 
वहीं अब बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म 'सनक : होप अंडर सीज' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं। विद्युत जामवाल की बीते 14 महीनों में ये चौथी फिल्म है जो सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
 
कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित विद्युत जामवाल और बंगाली एक्ट्रेस रुक्मिणी मैत्रा की फिल्म सनक जल्द ही डिज्नी प्लस  हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस घोषणा के साथ निर्माताओं ने एक नया पोस्टर भी लॉन्च किया है जिसमें विद्युत हाथों में बंदूक पकड़ कर मिशन के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
 
‍इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आना बाकी है। फिल्म को जी स्टूडियोज द्वारा सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है।
ये भी पढ़ें
गहना वशिष्ठ को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक