शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. zee entertainment to merge with sony pictures
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (11:11 IST)

मनोरंजन जगत की 2 बड़ी कंपनियों का हुआ विलय

मनोरंजन जगत की 2 बड़ी कंपनियों का हुआ विलय - zee entertainment to merge with sony pictures
मनोरंजन जगत की दो बड़ी कंपनियों का विलय होने जा रहा है। जी एंटरटेनमेंट ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ विलय का ऐलान किया है। डील के अनुसार, सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट मर्ज की गई कंपनी में 157.75 अरब डॉलर का निवेश करेगी।
 
खबरों के अनुसार बोर्ड बैठम में इस डील को मंजूरी दे दी गई है। विलय के बाद जी एंटरटेनमेंट के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका अपने पद पर बने रहेंगे। सोनी ग्रुप को मर्ज हुई कंपनी में मेजोरिटी डायरेक्टर नॉमिनेट करने का अधिकार होगा।
 
दोनों पक्षों के बीच नॉन बाइंडिंग टर्मशीट साइन किया गया है। मर्जर के बाद बनी कंपनी में जी एंटरटेनमेंट के शेयर धारकों की हिस्सेदारी 47.07 प्रतिशत होगी। करार के तहत जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स दोनों अपने-अपना लाइनर नेटवर्क, डिजिटल एसेट, प्रोडक्शन कारोबार और प्रोग्राम लाइब्रेरी को एक साथ मिला देंगे।
 
ये भी पढ़ें
हादसे में मराठी एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, पानी में डूबी कार