बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urvashi rautela learns martial arts for upcoming action film
Written By
Last Modified: रविवार, 19 सितम्बर 2021 (17:54 IST)

उर्वशी रौटेला सीख रहीं मार्शल आर्ट, एक्शन फिल्म में आएंगी नजर

Urvashi Rautela
उर्वशी रौटेला फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इन दिनों उर्वशी रौटेला एक्शन मोड में हैं क्योंकि वह अपनी आने वाली फिल्म के लिए मार्शल आर्ट सीख रही हैं। 

 
उर्वशी रौटेला अपनी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि मार्शल आर्ट मजेदार है। उर्वशी ने कहा, मुझे अपनी एक्शन फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करने और एक नया कौशल सेट सीखने का विचार पसंद आया है, चाहे वह मय थाई, काली, फिलिपिनो स्टिक फाइटिंग या बोजुत्सु हो। मेरे लिए, यह जीवन के लिए स्कूल जैसा है।
 
उर्वशी ने कहा, मार्शल आर्ट मजेदार है, यह सब कुछ नृत्य की तरह कोरियोग्राफ किया गया है, जो अच्छा है क्योंकि यह मार्शल आर्ट के बड़े किक और फ्लिप और शानदार पहलुओं के साथ बहुत तरल है।
 
एक्ट्रेस ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। उर्वशी रौतेला जल्द ही एक तमिल फिल्म में दिखाई देंगी जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट की भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा उर्वशी थ्रिलर फिल्म ब्लैक रोज, थिरुतु पायल 2 के हिंदी रीमेक और वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में दिखेंगी।
ये भी पढ़ें
मिडिल-क्लास होने के अपने मजे हैं : Funny Message