गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. marathi actress ishwari deshpande and her fiance passed away in car accident
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (12:36 IST)

अगले महीने होने वाली थी ईश्वरी देशपांडे की शादी, मंगेतर संग गोवा गई थीं घूमने

मराठी एक्ट्रेस Ishwari Deshpande और उनके मंगेतर की कार हादसे में मौत, घूमने गए थे Goa - marathi actress ishwari deshpande and her fiance passed away in car accident
दिल दिया गल्लां और हाई एंड यारियां जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मराठी एक्ट्रेस ईश्वरी देशपांडे की कार दुर्घटना में मौत हो गई है। ईश्वरी के साथ उनके मंगेतर शुभम देडगे की भी इस हादसे में मौत हो गई हैं। दोनों गोवा वेकेशन मनाने गए थे। 

 
बताया जा रहा है कि हाल ही में ईश्वरी और शुभम की सगाई हुई थी। दोनों की शादी अगले महीने होने वाली थी। लेकिन शादी से पहले ही दोनों साथ में इस दुनिया को अलविदा कह गए। 
 
Photo - Instagram
खबरों के अनुसार गोवा के अंजुना बीच के रास्ते में उनकी कार अनियं‍त्रित होकर एक पेड़ से टकराते हुए बागा-कळंगुट के नाले में गिर गई। शुभम और ईश्वरी कार के सेंट्रल लॉक के कारण गाड़ी में फंस गए थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शुभम और ईश्वरी देशपांडे को गाड़ी से निकालकर उन्हें फर्स्ट एड देने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। 
 
25 साल की ईश्वरी ने प्रेमाछे साइड इफेक्ट्स से मराठी फिल्मों में डेब्यू किया था। खबरों की मानें तो वे एक हिन्दी और मराठी फिल्म में काम कर रही थी, जिसकी शूटिंग दोनों ने हाल ही में पूरी की थी। ईश्वरी पुणे में रहती थीं। वहीं उनके होने वाली पति शुभम नांदेड़ सिटी इलाके में रहते थे। 
ये भी पढ़ें
मुझ से शादी करते तो ... : पति और पत्नी का यह चुटकुला मजा ला देगा