सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. john abraham slaps a fan who wanted a selfie video viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (13:14 IST)

जॉन अब्राहम को फैन पर आया गुस्सा, धक्का मारकर गिराया नीचे, वीडियो वायरल

Selfie लेने आए Fan को John Abraham ने मारा धक्का, Video Viral - john abraham slaps a fan who wanted a selfie video viral
बॉलीवुड स्टार फिल्मों के अलावा कई बार रियल लाइफ में भी 'एक्शन' करने की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स की अपने फैंस के साथ धक्का-मुक्की की खबरें सामने आती रहती है। बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम की कई बार अपने फैंस से भिड़ते हुए नजर आ चुके हैं। 

 
इन दिनों जॉन अब्राहम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह एक थ्रोबैक वीडियो है। इस वीडियो में जॉन अपने एक फैन के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। 
 
इस वीडियो में जॉन का एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने पास आता है। लेकिन जॉन अब्राहम उसे धक्का मारकर नीचे गिरा देते हैं। फैन के साथ जॉन का ये बिहेवियर लोगों को पसंद नहीं आया है और वे एक्टर को उनकी इस हरकत के लिए खरी खोटी सुना रहे हैं।
 
इस वीडियो में जॉन अब्राहम कई मौके पर अपने फैंस के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। यूजर कमेंट करके उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम आखिरी बार फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर नजर आए थे। वह जल्द ही 'एक विलेन 2' और 'पठान' में में दिखेंगे। 
ये भी पढ़ें
विद्युत जामवाल की 'सनक' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज