शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal starrer chhaava new song aaya re toofan out
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (12:35 IST)

विक्की कौशल की फिल्म छावा का गाना आया रे तूफान रिलीज, एआर रहमान बोले- एक युग का आह्वान...

विक्की कौशल की फिल्म छावा का गाना आया रे तूफान रिलीज, एआर रहमान बोले- एक युग का आह्वान... - vicky kaushal starrer chhaava new song aaya re toofan out
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आने वाले है। फिल्म के ट्रेलर और गाने जाने तू को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद, अब मेकर्स ने 'छावा' का दूसरा गाना ‘आया रे तूफ़ान’ रिलीज कर दिया है। 
 
इस गाने को ए.आर. रहमान और वैशाली सामंत ने अपनी आवाज़ दी है। इरशाद कामिल और क्षितिज के भावपूर्ण बोलों के साथ, 'आया रे तूफान' मराठी लोक तत्वों, पारंपरिक वाद्ययंत्रों और लेज़िम की लय से भरपूर है।
 
ए.आर. रहमान ने कहा कि आया रे तूफ़ान एक युग का आह्वान है। यह छत्रपति संभाजी महाराज की अडिग भावना को एक शानदार श्रद्धांजलि है। 
 
विक्की कौशल ने कहा, आया रे तूफ़ान यह हमारे लिए सिर्फ़ एक गाना नहीं था, यह एक ज़िम्मेदारी थी, एक आह्वान था। 'आया रे तूफ़ान' एक बहुत बड़ी उपलब्धि है - एक ऐतिहासिक प्रतीक का राज्याभिषेक, और इसे जीवंत करने में सक्षम होना शब्दों से परे एक सौभाग्य है। 
 
निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ने कहा, आया रे तूफान एक योद्धा की भावना का पुनरुत्थान है, छत्रपति संभाजी महाराज की अदम्य इच्छाशक्ति की एक संगीतमय झलक है।
 
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है। इस लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' के निर्माता दिनेश विजान हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शामिल होने पहुंचे निक जोनास, गाया तू मान मेरी जान गाना, जमकर थिरकीं प्रियंका चोपड़ा