जया प्रदा को हुई 6 महीने की जेल की सजा, 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा, जानिए क्या है मामला
Jaya Prada jailed for 6 months: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा और राजनेता जया प्रदा को चेन्नई की एक अदालत सालों पुराने एक मामले में छह महीने की जेल की सजा सुनाई है। सजा के साथ-साथ उन पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जया के साथ ही उनके बिजनेस पार्टनर राम कुमार और राजा बाबू को भी सजा सुनाई गई है।
खबरों के अनुसार जया प्रदा और उनके बिजनेस पाटर्नस पर अपने थिएटर में काम करने वालों ने ईएसआई का पैसा नहीं देने का आरोप लगाया गया था। जया प्रदा अपने बिजनेस पार्टनर्स के साथ पहले चेन्नई में एक मूवी थिएटर की मालिक थीं। हालांकि, आर्थिक घाटे के कारण कुछ साल पहले सिनेमा हॉल को बंद करना पड़ा था।
थिएटर में काम करने वाले कर्मचारियों ने जया प्रदा के खिलाफ मामला दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) की राशि नहीं चुकाई है, जो उनकी सैलेरी से काटी गई थी। इसके बाद, श्रम सरकारी बीमा निगम ने जया प्रदा, राम कुमार और राजा बाबू के खिलाफ केस किया था।
जया प्रदा और कर्मचारियों के बीच चल रही यह कानूनी जंग चेन्नई के एग्मोर मजिस्ट्रेट कोर्ट पहुंची थी। वहां मामले की सुनवाई हुई और जेल और जुर्माने का अंतिम फैसला सुनाया गया। जया प्रदा ने कथित तौर पर केस को स्वीकार कर लिया है और थिएटर कर्मचारियों के सभी बकाया राशि का भुगतान करने का वादा भी किया है।
बता दें कि जया प्रदा ने अपने करियर के पीक पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी और 1994 में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) में शामिल हो गईं और राजनीति में कदम रखा। वह पहले राज्यसभा सांसद और फिर लोकसभा सांसद बनीं। वह 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं।