गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rajkummar Raos Latest Series Guns and Gulaabs Takes the Internet by Storm
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 12 अगस्त 2023 (11:43 IST)

राजकुमार राव की नई सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' ने इंटरनेट पर मचाई धूम

राजकुमार राव की नई सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' ने इंटरनेट पर मचाई धूम | Rajkummar Raos Latest Series Guns and Gulaabs Takes the Internet by Storm
Guns and Gulaabs: राजकुमार राव ने विविध भूमिकाओं के चलते एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है। स्त्री 2, मिस्टर एंड मिसेज माही और श्री सहित कई आगामी प्रोजेक्ट्स के साथ राव इंडस्ट्री में सबसे प्रतिभाशाली और डिमांड वाले अभिनेताओं में से एक हैं। हालांकि, उनकी आगामी सीरीज़ 'गन्स एंड गुलाब्स' सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है।
 
सीरीज़ के प्रोमोशंस के दौरान राजकुमार राव को उनके यंग फैंस से काफी प्यार और स्नेह मिला रहा है। ट्रेंडिंग हैशटैग से लेकर फैन मेड मीम्स तक सोशल मीडिया टीपू के किरदार से खूब प्रभावित हो रहा है। यह राव की अपने किरदारों को भरोसेमंद और लोकप्रिय बनाने की क्षमता का प्रमाण है, जिससे दर्शकों को उनके द्वारा बनाई गई दुनिया में ले जाने का मौका मिलता है।
 
राजकुमार राव की प्रतिभा ने उन्हें समर्पित फैंस और कई प्रशंसाएं अर्जित की हैं। अपने क्राफ्ट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और विभिन्न प्रकार के किरदारों में जान फूंकने की उनकी क्षमता ने उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक घरेलू नाम बना दिया है। परियोजनाओं की प्रभावशाली सीरीज़ के साथ इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उनके प्रशंसक उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
राजकुमार राव की आगामी सीरीज़ 'गन्स एंड गुलाब्स' सिर्फ एक प्रोजेक्ट से कहीं अधिक है, जिसने डिजिटल वर्ल्ड में तूफान ला दिया है। सीरीज को लेकर वायरल चर्चा उनके दिलों पर कब्जा करने और स्थायी प्रभाव पैदा करने की क्षमता के बारे में बहुत कुछ बताती है। जैसे-जैसे दर्शकों के बीच सीरीज़ को लेकर उत्साह बढ़ रहा है एक बात तो निश्चित है कि राजकुमार राव का दर्शकों पर आकर्षण पहले से कहीं ज़्यादा अधिक मजबूत हो गया है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
रजनीकांत की 'जेलर' बनी 2023 की सबसे बड़ी तमिल ओपनर फिल्म, PS2 का तोड़ा रिकॉर्ड