गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan to marry girlfriend natasha dalal in april 2020
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 दिसंबर 2019 (12:35 IST)

क्या अप्रैल में नताशा दलाल संग शादी करने जा रहे हैं वरुण धवन? एक्टर ने बताया सच

Varun Dhawan
वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' के प्रमोशन में बिजी है। इसी बीच उनकी शादी की खबरें भी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। खबर आ रही है कि वरुण धवन अगले साल अप्रैल में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

 
ताजा खबरों के अनुसार वरुण अगले साल अप्रैल के अंत में या फिर मई में शादी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि कपल अपनी शादी को लेकर पूरी तरह तैयार है।
हालांकि, वरुण ने इन सब खबरों को सिरे से नकार दिया है। शादी को लेकर पहले भी वरुण और नताशा ने कहा था कि दोनों शादी करेंगे लेकिन इसके लिए कोई तारीख अभी पक्की नहीं की गई है। 
 
वरुण धवन और नताशा दलाल एक-दूसरे को काफी लम्बे समय से जानते हैं। दोनों कॉलेज टाइम तक दोस्त रहे और उसके बाद इन्होंने डेट करना शुरू किया। समय के साथ-साथ ये दोनों करीब आते गए और अब ये एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने के लिए उत्साहित हैं।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के अलावा 'कुली नंबर 1' में भी नजर आने वाले हैं। स्ट्रीट डांसर 3डी अगले साल 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें
दुबई में वेकेशन एंजॉय कर रहीं अनन्या पांडे, शेयर की हॉट तस्वीरें