शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone To Join Alia Bhatt For The Sanjay Leela Bhansali Film Gangubai Kathiawadi
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 दिसंबर 2019 (12:20 IST)

भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाडी में दीपिका पादुकोण!

भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाडी में दीपिका पादुकोण! | Deepika Padukone To Join Alia Bhatt For The Sanjay Leela Bhansali Film Gangubai Kathiawadi
हाल ही में संजय लीला भंसाली के ऑफिस से निकलते हुए दीपिका पादुकोण को देखा गया और बॉलीवुड के खबरचियों के कान खड़े हो गए। क्या भंसाली के साथ दीपिका फिल्म करने जा रही हैं? जैसे प्रश्न उठने लगे। वैसे भी दीपिका इन दिनों फिल्म साइन करने के मूड में हैं। 
 
फौरन जासूसों को काम पर लगाया गया। खबर सामने आई कि भंसाली की फिल्म में दीपिका काम करने जा रही हैं। यह बात भी कही गई कि दीपिका को लेकर भंसाली कोई नई फिल्म नहीं बना रहे हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार दीपिका फिल्म 'गंगूबाई काठियावाडी' में ही नजर आएंगी? पर इस फिल्म में तो आलिया भट्ट हैं? क्या आलिया की छुट्टी हो गई? 
 
पूछने पर सूत्र ने बताया कि आलिया तो फिल्म का हिस्सा हैं। दीपिका फिल्म में एक छोटा किंतु महत्वपूर्ण रोल निभा रही हैं और इसी सिलसिले में वे भंसाली से मिलने पहुंची थीं। 
 
भंसाली ने दीपिका को लेकर 'गोलियों की रासलीला रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं। ये दीपिका के करियर की यादगार फिल्में हैं। 
 
इसीलिए भंसाली ने जब दीपिका को छोटा-सा रोल ऑफर किया तो दीपिका मना नहीं कर पाईं और फौरन राजी हो गई। हालांकि अभी इस बात की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। 
ये भी पढ़ें
क्या अप्रैल में नताशा दलाल संग शादी करने जा रहे हैं वरुण धवन? एक्टर ने बताया सच