बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office Report of Mardaani 2, Pati Patni Aur Woh and Jumanji
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019 (21:24 IST)

कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर मर्दानी 2 और जुमांजी का पहला तथा पति पत्नी और वो का दूसरा सप्ताह?

कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर मर्दानी 2 और जुमांजी का पहला तथा पति पत्नी और वो का दूसरा सप्ताह? | Box Office Report of Mardaani 2, Pati Patni Aur Woh and Jumanji
रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म मर्दानी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह में अच्छा प्रदर्शन किया। वीकेंड पर फिल्म बेहतर रही और वीकडेज़ में भी कलेक्शन स्थिर रहे। फिल्म के कलेक्शन इस प्रकार रहे: 
शुक्रवार : 3.80 करोड़ रुपये 
शनिवार : 6.55 करोड़ रुपये 
रविवार : 7.80 करोड़ रुपये 
सोमवार : 2.85 करोड़ रुपये 
मंगलवार : 2.65 करोड़ रुपये
बुधवार : 2.25 करोड़ रुपये
गुरुवार : 2.15 करोड़ रुपये 
 
सात दिनों में फिल्म ने 28.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 2014 में रिलीज हुई मर्दानी ने 22.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले सप्ताह में किया था। दबंग 3 के रिलीज होने के बावजूद मर्दानी 2 को दूसरे सप्ताह में लगभग 800 स्क्रीन्स में दिखाया जा रहा है। 
 
जुमांजी का शानदार प्रदर्शन 
हॉलीवुड मूवी जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल ने पहले सप्ताह में मर्दानी से भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म के कलेक्शन इस प्रकार रहे: 
गुरुवार (प्रीमियर शो) : 1.15 करोड़ रुपये 
शुक्रवार : 5.05 करोड़ रुपये
शनिवार : 8.35 करोड़ रुपये
रविवार : 10.10 करोड़ रुपये 
सोमवार : 3.01 करोड़ रुपये 
मंगलवार : 2.70 करोड़ रुपये
बुधवार : 2.55 करोड़ रुपये
गुरुवार : 2.30 करोड़ रुपये 
 
इस तरह से फिल्म ने पहले सप्ताह में 35.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 


 
धीमी पड़ी पति पत्नी की रफ्तार 
पति पत्नी और वो की रफ्तार दूसरे सप्ताह में काफी धीमी हो गई और फिल्म के सौ करोड़ क्लब में शामिल होने के अवसर खत्म हो गए। दबंग 3 रिलीज होने के कारण फिल्म ज्यादातर सिनेमाघरों से बाहर हो गई। दूसरे सप्ताह में फिल्म के कलेक्शन इस प्रकार रहे: 
 
शुक्रवार : 3.05 करोड़ रुपये
शनिवार : 4.88 करोड़ रुपये
रविवार : 5.52 करोड़ रुपये 
सोमवार : 1.91 करोड़ रुपये 
मंगलवार : 1.88 करोड़ रुपये
बुधवार : 1.52 करोड़ रुपये
गुरुवार : 1.87 करोड़ रुपये 
 
फिल्म ने दूसरे सप्ताह में 20.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले सप्ताह का कलेक्शन 55.97 करोड़ रुपये था। दो सप्ताह का कुल कलेक्शन रहा 76.60 करोड़ रुपये। 
ये भी पढ़ें
Box Office पर सलमान खान की दबंग 3 का कैसा रहा पहला दिन?