बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urvashi rautela claims to be the highest paid indian actress says earns 1 crore rupees for a minute
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (12:04 IST)

1 मिनट के 1 करोड़ रुपए कमाती हैं उर्वशी रौटेला! यूजर्स बोले- दीदी तुम मंगल पर रहो...

1 मिनट के 1 करोड़ रुपए कमाती हैं उर्वशी रौटेला! यूजर्स बोले- दीदी तुम मंगल पर रहो... | urvashi rautela claims to be the highest paid indian actress says earns 1 crore rupees for a minute
urvashi rautela fees: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आई उर्वशी ने 2013 में फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उर्वशी भले ही फिल्मों में कम नजर आती हो लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से छाई रहती हैं।
 
उर्वशी इन दिनों अपने एक वीडियो की वजह से ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गई है। दरअसल, इस वीडियो में उर्वशी उन दावों की पुष्टि कर रही है कि वह बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। उर्वशी का कहना है कि वह 1 मिनट परफॉर्म करने के 1 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। 
 
वायरल हो रहे वीडियो में एक रिपोर्टर उर्वशी से पूछता है कि कैसा लगता है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बनकर क्योंकि आप 1 मिनट का 1 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए उर्वशी कहती हैं, मुझे लगता है कि हर एक सेल्फ मेड एक्टर या एक्ट्रेस को अपने करियर में ये उपलब्धि देखनी चाहिए।
 
इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स उर्वशी को जमकर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'देवी उर्वशी नए पीआर स्टंट के साथ वापस आ गई हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'दीदी 1 घंटे में 60 करोड़ कमाती हैं!! एक दिन में 1440 करोड़!! वाह। दीदी तुम मंगल पर जाके रहो यहां जरूरत नहीं है।' एक और यूजर ने लिखश, '50 रुपए काटो ओवर एक्टिंग का।'
 
बीते दिनों खबर सामने आई थी कि उर्वशी ने राम पोथिनेनी की अपकमिंग फिल्म के एक गाने में 3 मिनट परफॉर्म करने के लिए 3 करोड़ रुपए फीस की मांग की थी। हालांकि इस बारे में फिल्म के मेकर्स ने कभी कोई कमेंट नहीं किया। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फैंस का इंतजार खत्म, शाहरुख खान की 'जवान' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज