गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor reveals why she broke up with her first serious boyfriend
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 28 अगस्त 2023 (17:32 IST)

जाह्नवी कपूर ने बताया क्यों हुआ था पहले सीरियस बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप

जाह्नवी कपूर ने बताया क्यों हुआ था पहले सीरियस बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप | janhvi kapoor reveals why she broke up with her first serious boyfriend
janhvi kapoor first boyfriend: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। जाह्नवी का नाम अक्सर किसी ना किसी के साथ जुड़ता रहता है। जाह्नवी के इन दिनों शिखर पहाड़िया को डेट करने की खबरें सामने आ रही है। दोनों अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं।
 
वहीं अब जाह्नवी कपूर ने एक चैट शो में अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने अपने पहले सीरियस बॉयफ्रेंड के बारे में भी खुलासा किया है। 
 
जाह्नवी ने सोशल मीडिटया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला के साथ स्वाइप राइड शो में अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में बात की और बताया कि इसपर उनकी मां श्रीदेवी ने कैसी प्रतिक्रिया दी थी। जाह्नवी ने खुलासा किया कि जब उनकी मां को पता चला कि उनपर एक लड़के को क्रश है, तो वह स्कूल पहुंचीं और उन्होंने उनके टीचर से शिकायत की थी।
 
जाह्नवी कपूर ने कहा, मेरा पहला सीरियस बॉयफ्रेंड वही था 'छुप छुप के मिलेंगे', 'झूठ बोल बोल के'... लेकिन दुर्भाग्य से ये रिलेशन खत्म हो गया क्योंकि मुझे मम्मी पापा से बहुत झूठ बोलना पड़ता थश। वो कहते थे कि तुम कभी बॉयफ्रेंड नहीं बनाओगी। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, वे इस चीज को लेकर काफी कन्जर्वेटिव थे। तब मुझे एहसास हुआ कि मां-बाप का अप्रूवल होना और उनके साथ ट्रांसपेरेंसी से सब चीजें कितनी आसान हो जाती हैं। आप अपने फैसलों को लेरक ज्यादा कॉन्फिडेंट हो जाते हैं।
 
जाह्नवी कपूर ने यह भी बताया कि जब उनपर एक लड़के को क्रश था तो श्रीदेवी स्कूल पहुंच गई थीं। एक्ट्रेस ने कहा, मम्मा मेरे स्कूल आईं, जब उन्हें पता चला कि एक लड़के को मुझ पर क्रश है। वह स्कूल आईं और मेरे टीचर से शिकायत की। वह स्कूल में घुस गईं और उन्होंने कहा, 'मैंने उसे स्कूल इसलिए नहीं भेजा कि यह सब बकवास हो।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
राखी पर चटपटा मनोरंजक चुटकुला : डेट निकल गई