मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. singer armaan malik engaged with girlfriend aashna shroff shared photos
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 28 अगस्त 2023 (14:14 IST)

सिंगर अरमान मलिक ने की गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग सगाई, शेयर की तस्वीरें

सिंगर अरमान मलिक ने की गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग सगाई, शेयर की तस्वीरें | singer armaan malik engaged with girlfriend aashna shroff shared photos
Singer Armaan Malik Engagement: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ सगाई कर ली है। आशना श्रॉफ एक एन्फ्लुएंसर है। अरमान मलिक ने अपनी सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को यह गुड न्यूज दी है। दोनों ने एकदम ड्रीमी अंदाज में सगाई की है।
 
शेयर की गई तस्वीरों में अरमान मलिक ऑफ व्हाइट सूट पहने दिख रहे हैं। वहीं उनकी मंगेतर आशना व्हाइट कलर की फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में अरमान अरमान घुटनों के बल बैठकर आशना को अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं। 
 
दूसरी तस्वीर में यह कपल बेहद खुश नजर आ रहा है। वहीं तीसरी तस्वीर में अरमान अपनी मंगेतर के माथे पर किस करते दिख रहे है। इन तस्वीरों के साथ अरमान ने कैप्शन में लिखा, 'और हमारी हमेशा के लिए जर्नी की शुरुआत अब हुई है।'
 
बता दें कि अरमान मलिक और आशना श्रॉफ काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों कथित तौर पर 2017 में एक-दूसरे से मिले थे। हालांकि, बीच कुछ में परेशानी के चलते दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद साल 2019 में अरमान और आशना एक बार फिर मिले और तब से एक साथ हैं। 
 
आशना अपने मंगेतर अरमान से दो साल बड़ी है। खबरों के अनुसर आशना का डेट ऑफ बर्थ 4 अगस्त 1993 है तो अरमान का जन्म 22 जुलाई 1995 को हुआ है। आशना पेशे से यूट्यूबर, ब्लॉगर, सोशल मीडिया सेलिब्रेटी के तौर पर जानी जाती हैं। वह फैशन और ब्यूटी से जुड़े ब्लॉग्स बनाती हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रक्षा बंधन पर मजेदार चुटकुला : फर्जी भाई