मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gadar 2 box office collection day 17 becomes fastest film to cross 450 crore
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 28 अगस्त 2023 (10:55 IST)

'गदर 2' ने तोड़ा 'पठान' का रिकॉर्ड, सबसे तेजी से पार किया 450 करोड़ का आंकड़ा

'गदर 2' ने तोड़ा 'पठान' का रिकॉर्ड, सबसे तेजी से पार किया 450 करोड़ का आंकड़ा | gadar 2 box office collection day 17 becomes fastest film to cross 450 crore
Gadar 2 box office collection: सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीसरा हफ्ता चल रहा है, लेकिन यह अब भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। 'गदर 2' तीसरी बड़ी हिंदी फिल्म भी बन चुकी है।
 
'गदर 2' के कलेक्शन में रविवार को भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। फिल्म ने 17वें दिन शाहरुख खान की 'पठान' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। यह फिल्म सबसे तेजी से 450 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है। पठान ने जहां 18 दिनों में 450 करोड़ का आकंड़ा टच किया था। वहीं यह कारनामा गदर 2 ने महज 17 दिन में कर दिया है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक 'गदर 2' ने 17वें दिन 17 से 18 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेकशन किय है। फिल्म ने तीसरे वीकेंड भी बेहतरीन कलेक्शन करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इतना ही नहीं 'गदर 2' ने 17वें दिन नई रिलीज फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' से भी ज्यादा कलेक्शन किया है। 
 
बता दें कि 'गदर 2' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार में हैं। यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर ए प्रेम कथा' का सीक्वल है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शिल्पा शिंदे इतने करोड़ की संपत्ति की हैं मालकिन, ऐन मौके पर तोड़ दी थी शादी