शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. My journey from being a contestant to now judging Indian Idol has been hard yet reward says Shreya Ghoshal
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 28 अगस्त 2023 (16:08 IST)

कंटेस्टेंट होने से लेकर इंडियन आइडल को जज करने तक मेरा सफर कठिन लेकिन शानदार रहा : श्रेया घोषाल

Shreya Ghoshal Journey
Shreya Ghoshal: सोनी एंटरटेनमेंट का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' एक नए सीज़न के साथ लौट रहा है। 'इंडियन आइडल 14' के जज के पैनल में इस बार कुमार सानू, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी नजर आने वाले हैं। वहीं इस शो को टीवी एक्टर हुसैन कुवाजेरवाला होस्ट करते दिखेंगे।
 
श्रेया घोषाल ने इंडियन आइडल में जज के रूप में ली गई इस नई जिम्मेदारी को लेकर उत्साह जताते हुए कहा, इंडियन आइडल की जोशीली दुनिया में फिर से प्रवेश करना एक सुखद घर वापसी जैसा लगता है। मैं इंडियन आइडल जूनियर की जज रह चुकी हूं, लेकिन शो के इस संस्करण के लिए मेरा उत्साह कुछ और ही है, क्योंकि मुझे को-जजेस के रूप में सानू दा और विशाल के साथ फिर से जुड़ने का सौभाग्य मिला। 
 
श्रेया ने कहा, भारतीय प्रतिभा की अगली लहर को ढूंढना और उनका हुनर संवारना बड़े सम्मान की बात है और भारत के अगले सिंगिंग सेंसेशन बनने की दिशा में उनके सफर का हिस्सा बनना खुशी की बात है। इंडियन आइडल जैसे शो उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने और संगीत जगत की कार्यप्रणाली का अनुभव करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करते हैं। 
 
उन्होंने कहा, मैं इस शो की बहुत बड़ी फैन रही हूं और मैं इंडियन आइडल के इस बहुप्रतीक्षित सीजन में जज के रूप में अपना सफर शुरू करने के लिए उत्सुक हूं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'यारियां 2' का पहला गाना 'सौरे घर' रिलीज, दिव्या खोसला कुमार ने लगाया डांस का तड़का