गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. crime drama series bambai meri jaan to premier on 14 september 2023 on prime video
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 28 अगस्त 2023 (15:48 IST)

क्राइम ड्रामा सीरीज 'बंबई मेरी जान' इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

क्राइम ड्रामा सीरीज 'बंबई मेरी जान' इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज | crime drama series bambai meri jaan to premier on 14 september 2023 on prime video
Crime Drama Series Bambai Meri Jaan: क्राइम ड्रामा सीरीज 'बंबई मेरी जान' की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस सीरीज में अमायरा दस्तूर अहम रोल में हैं, जबकि केके मेनन, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा और निवेदिता भट्टाचार्य जैसे स्टार्स ने भी अहम भूमिका निभाई है। ये एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है।
 
10 एपीसोड वाली सीरीज़ 'बंबई मेरी जान' का प्रीमियर 14 सितंबर को भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर होगा। एस. हुसैन जैदी की कहानी के साथ, बंबई मेरी जान रेंसिल डिसिल्वा और शुजात सौदागर द्वारा क्रिएट की गई हैं। वहीं ये सीरीज शुजात सौदागर द्वारा निर्देशित हैं। 
 
एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी ने कहा, “आजादी के बाद के युग पर आधारित, बंबई मेरी जान एक आजाद राष्ट्र की पृष्ठभूमि पर मुंबई में अंडरवर्ल्ड के जन्म की कहानी कहती है। दर्शक एक एंटरटेनिंग गैंगस्टर थ्रिलर देखेंगे, जो अच्छाई वर्सेज बुराई की क्लासिक, यूनिवर्सल लड़ाई को एक्सप्लोर करेगी। हम दुनिया भर में अपने दर्शकों के लिए एक और सोच को उड़ान देने वाली सीरीज लाने के लिए प्राइम वीडियो के साथ फिर से काम करके वास्तव में बहुत खुश हैं।
 
शुजात सौदागर ने कहा, बंबई मेरी जान नेचर वर्सेज पालन-पोषण की जटिलता से संबंधित है। इसकी तरह की थीम बेस्ड ख़राब रिश्तों से जुड़ी कहानियां मुझे हमेशा सिनेमाई नरेटिव कहने के लिए आकर्षित करती हैं। बंबई मेरी जान एक ऐसे परिवार की गाथा बुनती है जो आजाद मुंबई के विकास के साथ-साथ अपनी परेशानी और मुश्किल अनुभवों के जरिए से बस और बढ़ रहा है। हम उस सीरीज पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते जो हमारे दिल के बहुत करीब है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कंटेस्टेंट होने से लेकर इंडियन आइडल को जज करने तक मेरा सफर कठिन लेकिन शानदार रहा : श्रेया घोषाल