बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tv actor tushar khanna starts shooting for his debut film starfish
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (16:34 IST)

टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे तुषार खन्ना, शुरू की पहली फिल्म 'स्टारफिश' की शूटिंग

tushar khanna
टीवी एक्टर तुषार खन्ना जल्द ही फिल्म 'स्टारफिश' में नजर आने वाले हैं। अपनी पहली फिल्म 'स्टारफिश' की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साह और आनंद व्यक्त करते हुए, तुषार खन्ना ने सेट से तस्वीरें साझा की है। माल्टा में 'स्टारफिश' की शूटिंग शुरू करते हुए, तुषार खन्ना ने सेट से बीटीएस तस्वीरें साझा करते हुए कहा, 'पहली फिल्म का पहला दिन स्टारफिश।'

 
मनोरंजन उद्योग से कोई नाता न रखने वाले आउटसाइडर, तुषार अमृतसर जैसे छोटे से शहर से हैं और उन्होंने अपनी पहली फीचर फिल्म हासिल करने के लिए एक लंबी यात्रा तय की है। उसी के लिए आभार जताते हुए तुषार खन्ना ने कहा, 'अमृतसर दा मुंडा आज माल्टा में अपने सपनों को पूरा होते देख रहा है। मेरी पहली फिल्म 'स्टारफिश' के लिए आभारी, विनम्र और उत्साहित हूं। 
 
टेलीविज़न से बड़े पर्दे पर कदम रखते हुए, नागिन 6 फेम तुषार खन्ना टी-सीरीज़ और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर के जॉइंट वेंचर के साथ अपनी फिल्म स्टारफिश की शुरुआत कर चुके है, जो बीना नायक के बेस्ट सेलर उपन्यास पर आधारित है। तुषार खन्ना के साथ, मिलिंद सोमन, खुशहाली कुमार, और एहान भट भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
 
विभिन्न शैलियों और प्लेटफार्मों में अलग अलग परियोजनाओं के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए, तुषार खन्ना ने टेलीविजन शो पिया अलबेला के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। एक भरोसेमंद स्टार के रूप में उभरते हुए, तुषार खन्ना ने छठे सीज़न के लिए भारतीय टेलीविजन पर सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक - नागिन में अभिनय किया।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
नेटफ्लिक्स शो 'क्लास' में अपने बेटे जेन शॉ के किसिंग सीन देखकर मां ने ऐसे किया रिएक्ट