गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor confirm 3 idiots sequel share video
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (14:01 IST)

क्या बनने जा रहा फिल्म '3 इडियट्स' का सीक्वल? वीडियो शेयर करके करीना बोलीं- सीक्रेट हमसे छुपा रहे...

क्या बनने जा रहा फिल्म '3 इडियट्स' का सीक्वल? वीडियो शेयर करके करीना बोलीं- सीक्रेट हमसे छुपा रहे... | kareena kapoor confirm 3 idiots sequel share video
साल 2009 में रिलीज हुई '3 इडियट्स' बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। '3 इडियट्स' में आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन, बोमन ईरानी और करीना कपूर अहम किरदार में नजर आए थे। दर्शकों ने राजू, फरहान और रैंचो की दोस्ती को खूब पसंद किया था। फैंस काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल की डिमांड कर रहे हैं। 

 
अब करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद से कयास लगने लगे है कि जल्द ही '3 इडियट्स' का सीक्वल बनने जा रहा है। इस वीडियो में करीना 3 इडियट्स के सीक्वल की बात करती हुई नजर आ रही हैं।
 
वीडियो में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की एक प्रेस कांफ्रेंस में बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर '3 इडियट्स' भी लिखा हुआ है। वीडियों करीना इस तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं 'मुझे अभी पता चला है जब मैं छुट्टी पर गई हुई थी और ये तीनों कुछ ला रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेस का क्लीप जो छाया हुआ है वो सीक्रेट हमसे छुपा रहे हैं। कुछ तो गड़बड़ है। प्लीज ये मत कहना है कि ये शरमन जोशी का मूवी प्रमोशन है।'
 
करीना कहती हैं, मुझे लगता है ये सीक्वल प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन सिर्फ ये तीनो, मेरे बिना कैसे? मुझे नहीं लगता कि बोमन को इस बारे में पता है। अभी बोमन को फोन कर चेक करती हूं आखिर चल क्या रहा है? ये तीनो सीक्वल जरूर ला रहे हैं।
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है। वे मेरे बिना ऐसा कैसे कर सकते हैं। बोमन ईरानी क्या उन्होंने आपसे भी यह बात छुपाई है?' करीना का ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
 
बता दें कि फिल्म '3 इडियट्स' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म की कहानी और गाने सभी दर्शकों को काफी पसंद आए थे। इस फिल्म ने लगभग 400 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग के दौरान घायल हुए अक्षय कुमार, शूट कर रहे थे एक्शन सीन