रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aparshakti khurana to play binod das in prime video web series jubilee
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 23 मार्च 2023 (16:43 IST)

वेब सीरीज 'जुबली' से सामने आया अपारशक्ति खुराना का कैरेक्टर पोस्टर, निभाएंगे 'बिनोद दास' का किरदार

Amazon Prime Video
प्राइम वीडियो की अपकमिंग वेब सीरीज 'जुबली' इन दिनों सुर्खियों में हैं। 10 भागों की इस सीरीज का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवाने ने किया है, जबकि क्रिएटर सौमिक सेन हैं। अतुल सभरवाल ने पटकथा और संवाद लिखे हैं। इन दिनों इस सीरीज से कैरेक्ट पोस्टर रिलीज किए जा रहे हैं। 

 
अब प्राइम वीडियो ने इसका एक और नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें अपारशक्ति खुराना अपने कैरेक्टर लुक में हैं जो अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ जुबली में बिनोद दास का किरदार निभाते नजर आएंगे। बिनोद, जो स्टूडियो में एक भरोसेमंद सहयोगी है, खुद को स्टारडम के रास्ते में कई तरह की परिस्थितियों से गुजरता हुआ पाते है। अपारशक्ति का ये नया अवतार स्क्रीन पर अपने महत्वाकांक्षी व्यक्तित्व के साथ सभी को अट्रैक्ट कर रहा है। 
 
जुबली विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित हैं, जिसे सौमिक सेन ने उनके साथ मिलकर बनाया है। इस सीरीज में प्रोसेनजीत चटर्जी, अपारशक्ति खुराना, वामिका गब्बी, अदिति राव हैदरी, नंदीश संधू और राम कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स 7 अप्रैल को पार्ट 1 (एपिसोड्स 1-5) स्ट्रीम कर सकते हैं, जबकि पार्ट 2 (एपिसोड्स 6-10) अगले हफ्ते 14 अप्रैल को जारी होगा।
 
जुबली प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज और फिल्मों में शामिल होगा। इनमें भारतीय निर्मित अमेज़न ओरिजिनल सीरीज और फिल्में जैसे माजा मा, हश हश, क्रैश कोर्स, पंचायत, मॉडर्न लव हैदराबाद, सुजल - द वोर्टेक्स, और कई अन्य शामिल हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
ख़ुशी को 3 शब्दों में लिखो : पति पत्नी का चटपटा चुटकुला