गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raj babbar along with the babbar family to grace the kapil sharma show
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 23 मार्च 2023 (15:49 IST)

द कपिल शर्मा शो : जूही बब्बर को पसंद है पिता राज बब्बर के निगेटिव किरदार

द कपिल शर्मा शो : जूही बब्बर को पसंद है पिता राज बब्बर के निगेटिव किरदार | raj babbar along with the babbar family to grace the kapil sharma show
'द कपिल शर्मा शो' में हर हफ्ते कई बॉलीवुड सितारे शिरकत करते हैं। ये सितारे शो में कपिल शर्मा के साथ मस्ती-मजाक करते और कई खुलासे करते नजर आते हैं। इस हफ्ते सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का 'द कपिल शर्मा शो' वन एंड ओनली बब्बर परिवार का स्वागत करने जा रहा है। इस शनिवार का एपिसोड राज बब्बर, प्रतीक बब्बर, आर्य बब्बर, अनूप सोनी और जूही बब्बर की मौजूदगी में जबर्दस्त मनोरंजन लेकर आएगा, जो कपिल शर्मा और उनके अतरंगी परिवार के साथ एक मजेदार हंसी-मजाक में शामिल होंगे।

 
एक दिलचस्प चर्चा के दौरान, कपिल शर्मा जूही बब्बर से उनके पिता राज बब्बर की फिल्मों के बारे में उनकी राय पूछेंगे और इस पर जूही जवाब देंगी, मैं अपने पिता की सबसे बड़ी फैन हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं उन्हें फिल्म 'निकाह' में वाकई पसंद करती हूं। मैं उनके निगेटिव किरदारों को भी बहुत पसंद करती हूं। 
 
जूही बब्बर ने कहा, हालांकि मुझे अभी तक 'इंसाफ का तराजू' देखने का मौका नहीं मिला है, लेकिन मुझे इस तरह के रोल्स में शानदार परफॉर्मेंस देने की अपने पिता की काबिलियत पर भरोसा है। उनकी एक फिल्म इंतेहां ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन मैंने कहीं एक स्टोरी पढ़ी थी कि शाहरुख खान ने डर में अपने रोल के लिए मेरे पिता की फिल्म इंतेहां से प्रेरणा ली थी।
 
इसके अलावा, अर्चना खुलासा करेंगी कि फिल्मों में उनका सबसे पहला शॉट फिल्म निकाह में राज बब्बर जी के साथ था, इस खुलासे से हर कोई हैरान रह जाएगा। वहीं राज बब्बर ने खुलासा किया कि दाराजी की फिल्मों के लिए दीवानगी इतनी ज्यादा थी कि उनकी फिल्मों के टिकट हासिल करना कभी-कभी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने जैसा लगता था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अजय देवगन का खुलासा, 'भोला' की दुनिया में नायक, खलनायक से भी अधिक खतरनाक