गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor begins shooting for jr ntrs film ntr 30
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 23 मार्च 2023 (12:33 IST)

जाह्नवी कपूर की साउथ फिल्म 'एनटीआर 30' की शूटिंग शुरू, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

जाह्नवी कपूर की साउथ फिल्म 'एनटीआर 30' की शूटिंग शुरू, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें | janhvi kapoor begins shooting for jr ntrs film ntr 30
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं अब जाह्नवी साउथ इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही हैं। बीते दिनों जाह्नवी ने अपने जन्मदिन के मौके पर साउथ फिल्म 'एनटीआर 30' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था। इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाली हैं।
 
 
वहीं अब जाह्नवी कपूर ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर की साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर की है। इसके अलावा उन्होंने मुहूर्त शॉट से क्लैपबोर्ड की तस्वीर भी साझा की। 
 
जाह्नवी कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी डे। सबसे खास सफर की शुरुआत एनटीआर 30।' हाल ही में फिल्म का मुहूर्त शॉर्ट इवेंट हैदाराबाद में रखा गया था। इसमें फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील भी मौजूद रहे। एसएस राजामौली ने भी इस इवेंट में शिरकत की। 
 
हाल ही में जाह्नवी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था ‍कि जूनियर एनटीआर के साथ काम करना उनका सपना था। उनके पास जो करिश्मा है। उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने में सक्षम होना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशियों में से एक होगा। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, नौकरानी और ड्राइवर हुए गिरफ्तार