गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 23 years old actress arya parvathis mother delivered a baby girl at the age of 47
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 22 मार्च 2023 (16:49 IST)

47 साल की उम्र में 23 साल की एक्ट्रेस आर्या पार्वती की मां ने दिया बेबी को जन्म

47 साल की उम्र में 23 साल की एक्ट्रेस आर्या पार्वती की मां ने दिया बेबी को जन्म | 23 years old actress arya parvathis mother delivered a baby girl at the age of 47
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' में जब नीना गुप्ता अचानक प्रेग्नेंट हो जाती हैं और उनके बच्चों को मां की वजह से शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। बच्चों की शादी की उम्र में मां के प्रेग्नेंट होने पर परिवार में आए भूचाल को फिल्म में दिखाया गया है। अब असल जिंदगी में 23 साल की मलयालम एक्ट्रेस आर्या पार्वती की 47 वर्षीय मां ने एक बेटी को जन्म दिया है। 

 
आर्या पार्वती अपने घर पर एक नन्हीं परी के आगमन से बेहद खुश हैं। हालांकि ये खबर सुनकर एक्ट्रेस के फैंस हैरान हैं और उनसे सवाल भी कर रहे हैं। आर्या ने बताया कि जब पहली बार उन्हें अपनी मां की प्रेग्नेंसी का पता चला तो वह शॉक्ड रह गई थीं। 
 
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू के दौरान आर्या पार्वती ने कहा, वो छोटी बहन के आने से बेहद खुश हैं और उन्हें इस बात को लेकर कोई शर्मिंदगी नहीं होती हैं। पहली बार जब मैंने मां की प्रेग्नेंसी की खबर सुनी तो मैं शॉक्ड थी। मेरे दिमाग ने लगभग काम करना बंद कर दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने इस बात की कल्पना तक नहीं की थी कि उनके माता-पिता उनसे ये बात कहेंगे।
 
आर्या ने कहा, मुझे समझ नहीं आया कि कैसे रिएक्‍ट करूं। 23 साल की उम्र में आप अपने मां-बाप से ऐसी बात सुनने की उम्‍मीद नहीं करते। मेरी मां 47 साल की हैं। और मुझे पता है आपको सुनने में ये थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन जब मुझे अप्‍पा ने इसके बारे में बताया तब अम्‍मा 8 महीने की प्रेग्‍नेंट थीं। जब मेरी मां को खुद इसके बारे में पता चला तब वो 7 महीने की प्रेग्‍नेंट थीं।
 
एक्ट्रेस ने कहा, वो बचपन से ही एक भाई या बहन चाहती थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। ये खबर सुनकर मैं अपनी मां की गोद में सिर रख कर रोने लगी थी। मैंने उनसे कहा था कि ये तो मैं कब से चाहती थी और मुझे इसे लेकर कोई शर्मिंदगी नहीं हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जब 'एक लड़की को देखा तो' गाना गाने के बाद कुमार सानू को आरडी बर्मन ने दी गाली