1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shetty first look poster from film kd the devil is out
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: बुधवार, 22 मार्च 2023 (15:28 IST)

'केडी द डेविल' से सामने आया शिल्पा शेट्टी का फर्स्ट लुक पोस्टर, निभाएंगी सत्यवती का किरदार

बॉलीवुड के कई सितारे अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख भी करने लगे हैं। शिल्पा शेट्टी भी जल्द ही कन्नड़ फिल्म 'केडी द डेविल' में नजर आने वाली हैं। हालांकि यह उनकी पहली साउथ फिल्म नहीं हैं। इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी कन्नड़ सिनेमा में काम कर चुकी हैं। 

 
शिल्पा शेट्टी ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन फिल्म 'केडी द डेविल' से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है,‍ जिसमें शिल्पा अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार ध्रुव सरजा मुख्य भूमिका में हैं। 
 
इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के किरदार का नाम सत्यवती है। फर्स्ट लुक पोस्टर में शिल्पा पोलका डॉट की व्हाइट साड़ी पहने नजर आ रही हैं। आंखों पर काला चश्मा और हाथ में पर्स थामे शिल्पा का स्वैग देखते बन रहा है। 
 
फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, 'गुडी पर्व, चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। नई शुरुआत के इस खास दिन पर मैं आपसे यह साझा करते हुए बेहद खुश हूं कि मैं फिल्म 'केडी द डेविल' में सत्यवती का रोल अदा करती नजर आऊंगी।'
 
फिल्म 'केडी द डेविल' का निर्देशन प्रेम कर रहे हैं। फिल्म को केवीएन प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म में ध्रुव सरजा और शिल्पा शेट्टी के अलावा संजय दत्त भी नजर आएंगे। इस फिल्म में 1970 के दशक की कहानी पर्दे पर दिखाने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
क्या आमिर खान के भांजे इमरान खान ने पत्नी से लिया तलाक? अवंतिका मलिक के पोस्ट के बाद लगने लगे कयास