मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when rd burman abused kumar sanu after recording ek ladki ko dekha song
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 22 मार्च 2023 (18:03 IST)

जब 'एक लड़की को देखा तो' गाना गाने के बाद कुमार सानू को आरडी बर्मन ने दी गाली

जब 'एक लड़की को देखा तो' गाना गाने के बाद कुमार सानू को आरडी बर्मन ने दी गाली | when rd burman abused kumar sanu after recording ek ladki ko dekha song
बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू ने कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है। उन्होंने अपने करियर में लगभग 21 हजार गाने गाए हैं। कुमार सानू आज जिस मुकाम पर हैं, इसके लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कुमार सानू ने खुलासा किया कि फिल्म '1942 : अ लव स्टोरी' के गाने 'एक लड़की को देखा तो' को रिकॉर्ड करने के बाद म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन ने उन्हें गाली दी थी। 

 
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत के दौरान कुमार सानू ने कहा, पंचम दा (आरडी बर्मन) सिंगिंग रूम में आए और मुझसे कहा, 'देखो इस गीत में बहुत सारे 'जैसे' शब्द हैं। जैसे खिलता गुलाब, जैसे शायर का ख्वाब, जैसी उजली किरण, जैसे बन में हिरन...' सिर्फ एक मुखड़े में कई 'जैसे' थे। उन्होंने मुझसे कहा, सानू, मैं चाहता हूं कि 'जैसे' का हर जिक्र एक-दूसरे से अलग हो। समान ध्वनि नहीं होनी चाहिए।' 
 
कुमार सानू ने कहा, पंचम दा ने मुझसे कहा कि अगर मैं प्रत्येक 'जैसे' को स्पेशल रूप से गा सकता हूं, तो मेरा गाना हिट है। मैंने हर बार शब्द को अलग-अलग तरीके से गाने की कोशिश की और गाना हिट हो गया। पंचम दा की सोच बहुत अच्छी थी। वह एक दूरदर्शी थे। जब रिकॉर्डिंग हो गई तो उन्होंने मुझे गले से लगा लिया, मेरे माथे को चूम लिया और गालियां देने लगे।
 
कुमार सानू ने कहा, अगर उन्हें कुछ अच्छा लगता था, अगर उन्हें रिकॉर्डिंग अच्छी लगती थी, तो वे बहुत गालियां देते थे। मां, पापा, सभी को। जब मुझे शुरू में यह पता नहीं था, मैंने अपने बगल में किसी से पूछा- 'वह मुझे गाली क्यों दे रहे हैं?' तब मुझे बताया गया, 'क्योंकि उन्हे वास्तव में यह पसंद आया।'
 
बता दें कि फिल्म '1942 : अ लव स्टोरी' साल 1994 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में अनिल कपूर, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, डैनी डेन्जोंगपा और प्राण मुख्य भूमिका में थे। आरडी बर्मन ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया था, गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे। आरडी बर्मन का यह आखिरी प्रोजेक्ट था। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही उनका निधन हो गया। 
Edited By : Ankit Piplodiya