रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan gifts iconic jacket from the film shahenshah to a friend in saudi arabia
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 22 मार्च 2023 (14:45 IST)

अमिताभ बच्चन ने किसे गिफ्ट की फिल्म 'शहंशाह' की स्टील वाली जैकेट?

अमिताभ बच्चन ने किसे गिफ्ट की फिल्म 'शहंशाह' की स्टील वाली जैकेट? | amitabh bachchan gifts iconic jacket from the film shahenshah to a friend in saudi arabia
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अमिताभ बच्चन ने साल 1988 में रिलीज फिल्म 'शहंशाह' में स्टील और जंजीरों की बांह वाली जैकेट पहनी थी। इन दिनों अमिताभ की यह जैकेट चर्चा में है। हाल ही में अमिताभ ने बताया कि 'शहंशाह' में पहनी उनकी जंजीरों वाली जैकेट इस वक्त कहां है। 

 
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि शहंशाह वाली जैकेट उन्होंने अपने साउदी अरब के एक दोस्त को गिफ्ट दी है। बिग बी ने जैकेट मिलने पर अपने दोस्त द्वारा शेयर किए गए एक थैंक्यू नोट पर रीट्वीट किया है। 
 
तुर्की अललशिख नाम के एक शख्स ने अमिताभ की फिल्म 'शहंशाह' की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया था, दुनिया के बेहतरीन और दिग्गज कलाकारों में शामिल अमिताभ बच्चन... आप सिर्फ भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक सम्मान की बात है। आपने मुझे जो तोहफा भेजा है उसके लिए बहुत शुक्रिया। मेरे लिए ये बहुत ज्यादा मायने रखता है।
 
इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'मेरे प्यारे और सबसे विचारशील दोस्त… मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने मेरी फिल्म शहंशाह में पहने हुए स्टील आर्म वाली जैकेट का गिफ्ट प्राप्त किया है… किसी दिन, मैं आपको बताऊंगा कि मुझे कैसे यह दोबारा मिली… आपको मेरा प्यार।
 
बता दें कि फिल्म शहंशाह में अमिताभ बच्चन दोहरी भूमिका में नजर आए थे। वह दिन में भ्रष्ट पुलिस इंस्पेक्टर और रात में शहंशाह का रोल बन जाते हैं। इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री, प्राण, अरुणा ईरानी, प्रेम चोपड़ा, अमरीश पुरी, कादर खान, सुप्रिया पाठक और अवतार गिल भी हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
वेब सीरीज 'जुबली' से सामने आया वामिका गब्बी का कैरेक्टर पोस्टर, निभाएंगी 'निलोफर कुरैशी' का किरदार