• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. virat kohli told story about first meet with anushka sharma
Written By WD Entertainment Desk

अनुष्का शर्मा संग पहली मुलाकात में नर्वस हो गए थे विराट कोहली, क्रिकेटर ने बताया किस्सा

अनुष्का शर्मा संग पहली मुलाकात में नर्वस हो गए थे विराट कोहली, क्रिकेटर ने बताया किस्सा | virat kohli told story about first meet with anushka sharma
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। दोनों को शादी के बंधन में बंधे 5 साल से ज्यादा वक्त हो गया है। यह कपल 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी के बंधन में बंधा था। हाल ही में विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया है। विराट ने खुलासा किया कि अनुष्का से पहली मुलाकात के दौरान वह काफी नर्वस और घबराए हुए थे।

 
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के साथ एक लाइव सेशन में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लशइफ को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान विरान ने बताया कि वह अनुष्का से पहली बार साल 2013 में एक विज्ञापन शूट के दौरान मिले थे। 
 
विराट ने कहा, मुझे याद है कि यह साल 2013 था, मुझे ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान नामित किया गया था। मेरे मैनेजर मेरे पास आए और मुझे बताया कि मैं अनुष्का शर्मा के साथ शूटिंग करने जा रहा हूं। जैसे ही मैंने यह सुना, मैं बहुत घबरा गया था। 'क्या मैं यह करने वाला हूं?' मैं वास्तव में घबरा गया था।'
 
विराट ने बताया कि वह अनुष्का से मिलने के बाद डर गए थे, क्योंकि वह उस समय एक मशहूर अभिनेत्री थीं। घबराहट के कारण, मुझे पता ही नहीं चला कि वह कितनी लंबी थीं। जब मैंने उनकी हील्स को देखा, तो सबसे पहली बात मैंने उनसे यही कही, 'क्या तुम्हें पहनने के लिए कुछ और ऊंचा नहीं मिला?' जिस पर अभिनेत्री ने कुछ जवाब नहीं दिया और कहा 'एक्सक्यूज मी'? 
 
क्रिकेटर ने कहा, यह बहुत बुरा था, मैं बहुत घबरा गया था, लेकिन फिर मुझे पता चला कि वह एक सामान्य व्यक्ति थीं और जब हम बात कर रहे थे, तो मुझे एहसास हुआ कि हमारा बैकग्राउंड बहुत समान था। वहां से हम दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे हम डेटिंग करने लगे। हालांकि, यह तुरंत नहीं हुआ। इन सब बातों में समय लगा था। 
 
विराट ने कहा, ऐसा नहीं था कि हमने तुरंत डेटिंग शुरू कर दी थी। हमने लंबे समय तक बात की थी। मुझे लगा कि मैं पहले से ही उन्हें डेट कर रहा था। हम कुछ महीनों के लिए साथ रहे थे और मुझे याद है एक दिन मैंने उन्हें एक मैसेज भेजा था। मैंने लिखा था, ऐजब मैं सिंगल हुआ करता था, तो मैं यह करता था या वो करता था…' ये सुनकर अनुष्का ने कहा कि 'तुम्हारा क्या मतलब है कि तुम सिंगल हुआ करते थे?' मैंने अपने दिमाग में पहले ही तय कर लिया था कि हम डेटिंग कर रहे हैं। यह भी काफी अजीब था।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'शार्क टैंक इंडिया' के जज अनुपम मित्तल अस्पताल में भर्ती, शेयर किया वीडियो