गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanya malhotra is dancing through the day and we cant get over her super cool moves
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 23 मार्च 2023 (15:15 IST)

सान्या मल्होत्रा के सुपर कूल डांस मूव्स ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, वीडियो वायरल

सान्या मल्होत्रा के सुपर कूल डांस मूव्स ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, वीडियो वायरल | sanya malhotra is dancing through the day and we cant get over her super cool moves
सान्या एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं। सान्या मल्होत्रा ने डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के लिए ऑडिशन भी दिया था। हालांकि वह रिजेक्ट हो गई थीं। इसकी बाद सान्या ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई। 

 
सान्या मल्होत्रा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सान्या नियमित रूप से विभिन्न शैलियों में अपने डांस और नए नए डांस मूव की वीडियो साझा करती हैं और प्रशंसक हमेशा अभिनेत्री के लिए प्यार और प्रशंसा की बौछार करते हैं। 
 
सान्या पिछले रविवार को सफेद क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट में डांस कर रही थी और उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और अपने कमरे में नीले रंग के लाइट में मस्ती करते हुए बिताया।
 
सान्या मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी फिल्म सैम बहादुर की शूटिंग पूरी की, जहां वह विक्की कौशल और फातिमा सना शेख के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी। सान्या के पास पाइप लाइन में जवान, कथल और ग्रेट इंडियन किचन भी है। 2023 में एक के बाद एक चार अनूठी परियोजनाओं के साथ यह वर्ष सान्या का है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
द कपिल शर्मा शो : जूही बब्बर को पसंद है पिता राज बब्बर के निगेटिव किरदार