गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when aishwarya rai was thrown out from shahrukh khans film chalte chalte
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (12:30 IST)

जब फिल्म 'चलते चलते' से अचानक ऐश्वर्या राय को कर दिया गया रिप्लेस, शाहरुख खान ने मांगी थी माफी

जब फिल्म 'चलते चलते' से अचानक ऐश्वर्या राय को कर दिया गया रिप्लेस, शाहरुख खान ने मांगी थी माफी | when aishwarya rai was thrown out from shahrukh khans film chalte chalte
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब ऐश्वर्या को कई फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ऐश्वर्या को शाहरुख के साथ दो फिल्मों 'चलते चलते' और 'वीर जारा' से भी अचानकर बाहर कर दिया गया था। इससे पहले यह जोड़ी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी थी। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने बताया था कि वह शाहरुख के साथ फिल्म 'चलते चलते' में काम करने वाली थीं, लेकिन अचानक उन्हें बिता बताए फिल्म से निकाल दिया गया। इस फिल्म में ऐश्वर्या की जगह रानी मुखर्जी को कास्ट किया गया था। इसके बाद शाहरुख ने ऐश्वर्या से माफी भी मांगी थी। 
 
सिमी ग्रेवाल के चैट शो में ऐश्वर्या ने फिल्मों से निकाले जाने पर शाहरुख पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। ऐश्वर्या ने कहा था, उस समय मेरी पांच फिल्मों को लेकर बात चल रही थी जिसमें शाहरुख खान मेरे अपोजिट हीरो होने वाले थे। फिर अचानक वो फिल्में रुक गईं ऐसा क्यों हुआ इस बारे में मुझे कोई एक्सप्लेनेशन नहीं दिया गया।
 
ऐश्वर्या ने कहा था, मैं किसी से पूछने भी नहीं कि मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया। ये मेरी आदत नहीं है। अगर कोई किसी विषय पर जवाब नहीं देता है, इसका मतलब यही है कि वो कभी नहीं चाहता ‍है कि ऐसा हो। 
 
बताया जाता है कि फिल्म 'चलते चलते' के लिए निर्देशक यश चोपड़ा की पहली पसंद ऐश्वर्या राय थीं। शाहरुख खान इस फिल्म के एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने यश चोपड़ा को कहकर फिल्म से ऐश्वर्या को रिप्लेस करा दिया था। ऐश्वर्या को इस बात की भनक तक नहीं थी कि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है।
 
एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने कहा था कि मैं पर्सनली इस बाद से काफी दुखी था कि ऐश्वर्या फिल्म चलते चलते का हिस्सा नहीं बन पाईं। लेकिन वे अकेले चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते क्योंकि फिल्म को और भी लोग प्रोड्यूस कर रहे थे। मैं और वो काफी अच्छे दोस्त हैं, हमने एक साथ काफी फिल्में की हैं।  
 
खबरों के अनुसार फिल्म 'चलते चलते' से ऐश्वर्या राय को निकालने की वजह सलमान खान थे। उस समय ऐश्वर्या और सलमान के रिश्ते में खटास आ गई थी। दोनों के बीच शूटिंग सेट पर भी खूब झगड़े होते थे। फिल्म चलते चलते के सेट्स पर जब सलमान और ऐश्वर्या लड़ रहे थे तब शाहरुख़ ने बीच बचाव करने की कोशिश की थी लेकिन सलमान उल्टा शाहरुख से ही लड़ने लगे थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
ऊंटी में वेकेशन के दौरान सुंबुल तौकीर के साथ हुआ कुछ ऐसा, जाना पड़ा अस्पताल