• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tripti dimri shared hot photos in a black bikini flunts her curvy figure
Last Modified: बुधवार, 19 जून 2024 (11:42 IST)

बिकिनी पहन समंदर में उतरीं तृप्ति डिमरी, बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर मचाया तहलका

tripti dimri shared hot photos in a black bikini flunts her curvy figure - tripti dimri shared hot photos in a black bikini flunts her curvy figure
Tripti Dimri bikini photos: फिल्म 'एनिमल' में भाभी नंबर 2 का किरदार निभाकर नेशनल क्रश का टैग हासिल करने वाली तृप्ति डिमरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। तृप्ति अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। 
 
समर सीजन में तृप्ति समंदर किनारे एंजॉय करने के लिए निकल चुकी हैं। तृप्ति ने हाल ही में वेकेशन के दौरान की अपनी कुछ बिकिनी तस्वीरें भी फैंस संग शेयर की है। 
 
तस्वीरों में तृप्ति डिमरी ब्लैक कलर की बिकिनी पहने समंदर किनारे चिल करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में ब्लैक सनग्लासेस लगाकर पोज देती नजर आ रही है। 
 
तृप्ति कभी चट्टानों के किनारे तो कभी रेत पर बेहद सिजलिंग अवतार में पोज देती दिख रही हैं। इसके अलावा चिलचिलाती गर्मी में तृप्ति समंदर के पानी में अटखेलियां भी करती दिख रही हैं। 
 
तृप्ति डिमरी अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। फैंस को तृप्ति का यह बोल्ड अंदाज काफी पसंद आ रहा है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति जल्द ही भूल भुलैया 3, बैड न्यूज, विक्की और विद्या की लव स्टोरी और धड़क 2 में नजर आने वाली हैं। 
ये भी पढ़ें
पुष्पा 2 द रूल की रिलीज डेट बदलने से फैंस हुए नाराज, मेकर्स को दी कोर्ट में केस करने की धमकी!