• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shraddha kapoor confirms relationship with rahul mody shares romantic photo
Last Modified: बुधवार, 19 जून 2024 (10:39 IST)

श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी संग कंफर्म किया रिश्ता, रोमांटिक तस्वीर शेयर करके बोलीं- नींद तो वापस दे दे यार...

shraddha kapoor confirms relationship with rahul mody shares romantic photo - shraddha kapoor confirms relationship with rahul mody shares romantic photo
Shraddha confirmed relationship with Rahul Mody: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बीते काफी समय से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस का नाम फिल्म राइटर राहुल मोदी संग जुड़ा रहा है। दोनों को कई बार साथ में टाइम स्पेंड करते और पार्टियों में स्पॉट किया है। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते कोलेकर खुलकर कभी कुछ नहीं कहा। 
 
लेकिन अब श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी संग अपना रिश्ता सोशल मीडिया पर ऑफिशियल कर दिया है। श्रद्धा ने राहुल मोदी संग इंस्टा स्टोरी पर एक प्यारी सी सेल्फी शेयर करते हुए अपने रिश्ते पर मुहर लगाई है। 
 
तस्वीर के साथ श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, 'दिल रख ले, नींद तो वापस दे दे यार। @modyrahulmody।' इसी के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी लगाया है। 
 
बता दें कि श्रद्धा और राहुल मोदी की डेटिंग को लेकर काफी समय से खबरें आ रही थीं। हाल ही में दोनों अंबानी फैमिली के फंक्शन में हाथों में हाथ डाले पहुंचे थे। इसके बाद दोनों वेकेशन मनाने भी साथ गए थे। वहीं श्रद्धा ने अपनी कुछ तस्‍वीरें शेयर की थीं जिसमें उनके गले में लटके R लिखे पेंडेंट ने सबका ध्यान खींच लिया था। 
 
कौन हैं राहुल मोदी 
राहुल मोदी मुंबई में जन्में और पले-बढ़े है। वह एक फिल्म राइटर हैं। आईएमडीबी में उन्हें प्यार का पंचनामा 2, सोनू की टीटू की स्वीटी और तू झूठी मैं मक्कार के लेखक के रूप में क्रेडिट दिया गया है। फिल्म के सेट पर ही राहुल और श्रद्धा की पहली मुलाकात हुई और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।  
ये भी पढ़ें
द ब्लफ की शूटिंग के दौरान घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा, गले पर लगी चोट