मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shehnaaz gill goes topless flaunts her cleavage bold photos goes viral
Last Updated : मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (19:26 IST)

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

shehnaaz gill goes topless flaunts her cleavage bold photos goes viral - shehnaaz gill goes topless flaunts her cleavage bold photos goes viral
Shehnaaz Gill Bold Photo: 'बिग बॉस 13' से लोकप्रियता हासिल करने वाली शहनाज गिल टीवी से लेकर फिल्मों तक का जाना-मान चेहरा बन चुकी हैं। पंजाब की कैटरीना के नाम मशहूर शहनाज अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। 
 
लेकिन इस बार शहनाज गिल ने अपनी हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। तस्वीर में शहनाज लॉन्ग स्कर्ट पहने दिख रही हैं, जो आगे से पूरी तरह खुली है। इसके साथ उन्होंने सिर्फ लेदर जैकेट पहना है। 
 
तस्वीरों में शहनाज अपना क्लीवेज और टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। शहनाज स्टूल पर बैठे बेहद ही बोल्ड अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। 
 
एक्ट्रेस ने ग्लॉसी मेकअप, खुले बालों और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है। शहनाज गिल के इस बोल्ड लुक फैंस फिदा हो रहे हैं। 
 
बता दें कि शहनाज गिल ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'धूप लगदी' में नजर आई थीं।