गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. is bigg boss ott 3 cancelled after firing at salman khan house makers delete announcement post
Last Modified: शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (12:22 IST)

क्या सलमान खान के घर हुई फायरिंग के बाद कैंसल हुआ Bigg Boss OTT 3? डिलीट हुआ अनाउंसमेंट पोस्ट

मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर करके 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ऐलान भी किया था

is bigg boss ott 3 cancelled after firing at salman khan house makers delete announcement post - is bigg boss ott 3 cancelled after firing at salman khan house makers delete announcement post
Bigg Boss OTT 2: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' के तीसरे सीजन को लेकर बज बना हुआ है। शो को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' में एंट्री करने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ गए हैं। 
 
हाल ही में मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर करके 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ऐलान भी किया था। लेकिन अब इस पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा दिया गया है़, जिसके बाद कयास लग रहे है कि सलमान खान के घर हुई फायरिंग के बाद शो को पोस्टपोन कर दिया गया है।
 
बिग बॉस के फैन पेज द खबरी ने एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि मेकर्स ने पहले तो बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर पोस्ट किया था, लेकिन अब ऐसा कोई पोस्ट दिख नहीं रहा है। ऐसे में लगा रहा है कि मेकर्स का अभी बिग बॉस ओटीटी 3 लाने को कोई प्लान नहीं है।
 
'बिग बॉस' के मेकर्स ने ये कदम उस वक्त उठाया है जब सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई है। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा को और टाइट कर दिया गया है। मेकर्स का बिग बॉस ओटीटी 3 को कैंसल करना उसी ओर इशारा कर रहा है। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। 
बता दें कि कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम हैंडल से बिग बॉस ओटीटी 3 की अनाउंसमेंट की गई थी। पोस्ट में लिखा था, 'एंटरटेनमेंट और ड्रामा के लिए तैयार? कमेंट में बताइए कि बिग बॉस ओटीटी 3 के अगले सीजन में आप किसे देखना पसंद करेंगे।' इस अनाउंसमेंट के कुछ ही समय बाद चैनल द्वारा पोस्ट डिलीट कर दी गई।
 
बिग बॉस ओटीटी के अब तक दो सीजन आ चुके है। पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था। इस सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं। इसके बाद 'बिग बॉस ओटीटी 2' को सलमान खान ने होस्ट किया। दूसरा सीजन एल्विश यादव ने जीता था। 
 
ये भी पढ़ें
मुनव्वर फारुकी की बिगड़ी तबीयत, हाथ में ड्रिप लगी तस्वीर शेयर करके बोले- नजर लग गई...