गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. love aaj kal actress arushi sharma ties the knot with casting director vaibhav vishant
Last Modified: शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (11:16 IST)

लव आज कल 2 एक्ट्रेस आरुषि शर्मा बनीं दुल्हन, कास्टिंग डायरेक्टर संग लिए सात फेरे

आरुषि और वैभव की शादी के फंक्शन 17 से 18 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश के होटल में चले

love aaj kal actress arushi sharma ties the knot with casting director vaibhav vishant - love aaj kal actress arushi sharma ties the knot with casting director vaibhav vishant
Arushi Sharma Wedding: साल 2020 में रिलीज हुई इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल 2' में नजर आई एक्ट्रेस आरुषि शर्मा शादी के बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस ने कास्टिंग डायरेक्टर वैभव विशांत संग शादी रचाई है। इस इंटीमेट सेरेमनी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। 
 
आरुषि और वैभव की शादी के फंक्शन 17 से 18 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश के जनेडघाट के पास एक आलीशान होटल में चले। दोनों का प्री-वेडिंग फंक्शन कॉकटेल पार्टी के साथ शुरू हुआ। इसके बाद 18 अप्रैल को हल्दी समारोह हुआ। इसी दिन कपल शाम को शादी के बंधन में बंधा।
 
आरुषि शर्मा और वैभव विशांत की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है। तस्वीर में कपल कपल गुलाब की पंखुड़ियों से सजे एक स्टेज पर खड़ा है और कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए पोज दे रहा है।
 
आरुषि शर्मा पेस्टल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं वैभव शेरवानी में उनके साथ पूरी तरह से मैच कर रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में दूल्हा-दुल्हन मंडप पर बैठे हुए एक-दूसरे की आंखों में प्यार से देख रहे हैं। 
 
बता दें कि वैभव विशांत बॉलीवुड जाना-माना नाम हैं। वह फिल्मों, वेब सीरीज और टेलीविजन विज्ञापनों के लिए कास्टिंग करते हैं। वहीं आरुषि शर्मा ने इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' में एक छोटी सी भूमिका से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। 
 
ये भी पढ़ें
Singham Again से दीपिका पादुकोण का दमदार लुक आया सामने, रोहित शेट्टी बोले- ये मेरी हीरो...