• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aishwarya rai and abhishek bachchan marriage anniversary couple love story

ऐश्वर्या राय को नकली हीरे की अंगूठी देकर अभिषेक ने किया था प्रपोज, इस फिल्म से शुरू हुई थी लव स्टोरी

aishwarya rai and abhishek bachchan marriage anniversary couple love story - aishwarya rai and abhishek bachchan marriage anniversary couple love story
aishwarya and abhishek marriage anniversary : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन 20 अप्रैल को अपनी शादी की सा‍लगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। दोनों की शादी 2007 में हुई थी। उस दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी काफी खबरों में रही थीं। दोनों का प्यार फिल्म के सेट से शुरू हुआ था और अभिषेक ने सेट पर ही ऐश्वर्या को प्रपोज भी किया।
 
अभिषेक ने ऐश्वर्या को नकली हीरे की अंगूठी देकर प्रपोज किया था। एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने बताया था कि मैं न्यूयॉर्क में फिल्म की शूटिंग कर रहा था और सोच रहा था कि कितना अच्छा होगा अगर हम एक दिन शादी कर लें और एक साथ रहें। इसके कुछ सालों बाद हम गुरु के प्रीमियर के लिए वहां पहुंचे। प्रीमियर के बाद मैं ऐश्वर्या को उसी बालकनी में लेकर गया और कहा 'मुझसे शादी करोगी?'
 
वहीं एक इंटरव्यू ने ऐश्वर्या ने बताया था कि अभिषेक ने उन्हें गुरु की शूटिंग के दौरान प्रॉप के तरह इस्तेमाल हुई रिंग से प्रपोज किया था। वह असल हीरे की अंगूठी नहीं थी। ऐश्वर्या कहती हैं, अभिषेक अपने रिश्तों में सच्चे और असल हैं। जिस तरह उन्होंने मुझे प्रपोज किया वह एकदम अचानक हुआ मीनिंगफुल काम था। 
 
 
अभिषेक और ऐश्वर्या पहली बार फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' के सेट पर मिले थे। दोनों के बीच अफेयर की चर्चा तब शुरू हुई, जब दोनों ने 2006 में फिल्म 'उमराव जान' के लिए काम करना शुरू किया। हालांकि इस फिल्म की रिलीज होने के बाद भी दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी साधे रखी।
लेकिन अगले साल ही यानि 2007 में दोनों की शादी हो गई। इस बीच दोनों की फिल्म 'गुरू' भी आई, जिसमें उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई और फिर निजी जिंदगी में भी वो एक दूजे के हो गए।
ये भी पढ़ें
क्या राजकुमार राव ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी, वायरल तस्वीर पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी