मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rashami desai killer look in sharara suit photos viral
Last Modified: शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (16:14 IST)

शरारा सूट पहनकर रश्‍मि देसाई ने दिखाई कातिलाना अदाएं, देखिए तस्वीरें

rashami desai killer look in sharara suit photos viral - rashami desai killer look in sharara suit photos viral
Rashami Desai Ethnic Look: एक्ट्रेस रश्‍मि देसाई देश की सबसे आकर्षक और मनमोहक दिवाओं में से एक हैं। मनोरंजन के क्षेत्र में उन्होंने जिस तरह का सफर तय किया है, उसे देखते हुए कोई भी उनकी प्रशंसा और सम्मान किए बिना नहीं रह सकता। 
 
फैशन और स्वैग वास्तव में रश्मि के डीएनए में चलता है और यही कारण है कि, उन्होंने अपनी सनक और पसंद के अनुसार किसी भी चीज और हर चीज में दिल को छू लेने और छुरा घोंपने का असीमित आत्मविश्वास मिला है। 
 
जहां पूरे साल नेटिज़न्स को रश्मि को कुछ गंभीर पश्चिमी फैशन लक्ष्यों के साथ जलते हुए देखने को मिलता है, वहीं ईद के शुभ अवसर पर, उसने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता से सभी को घुटनों के बल झुकने पर मजबूर कर दिया। 
 
इस साल ईद के मौके पर रश्मि को स्टाइलिश सिल्वर शरारा सूट में अपने एलीमेंट और अपने बेहतरीन एथनिक स्वैग में देखा गया था। उन्होंने कुछ विशेष अनुकूलित आभूषणों के साथ अपने लुक को पूरी तरह से निखारा।
 
रश्मि देसाई के संपूर्ण लुक को देखकर, हमें वास्तव में लगता है कि रॉयल्टी ने क्लास और लालित्य के साथ विलासिता का स्वागत किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के तुरंत बाद, फैंस कमेंट सेशन में रश्मि देसाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रश्मि देसाई टीवी के बाद जल्द ही अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने जा रही है। वह फिल्म जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
जब पत्नी गौरी संग किराए के घर में रहते थे शाहरुख खान, चंकी पांडे के घर करते थे यह काम