गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leone starts shooting for her next Malayalam project
Last Modified: शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (14:05 IST)

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहीं सनी लियोनी, शुरू की अनाम प्रोजेक्ट की शूटिंग

Sunny Leone starts shooting for her next Malayalam project - Sunny Leone starts shooting for her next Malayalam project
Sunny Leone : सनी लियोनी बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी है। अब वह एक नए प्रोजेक्ट के साथ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस-एंटरप्रेन्योर ने पहले ही अनाम मलयालम प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है। 
 
एक वीडियो, जिसमें सनी को टीम के साथ मुहूर्त पूजा करते हुए दिखाया गया है, ऑनलाइन सामने आया है और इसने फैंस को उत्साहित कर दिया है। कुछ सबसे बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद, सनी लियोनी की इस आगामी फिल्म ने उनकी शानदार फिल्मोग्राफी में एक सुनहरा पंख जोड़ दिया है। 
 
'कैनेडी' एक्ट्रेस के इस दिलचस्प प्रोजेक्ट ने दर्शकों को यह जानने के लिए उत्सुकता से इंतजार करवा दिया है कि सनी अपने सशक्त स्क्रीन प्रेजेंस और अभिनय कौशल के साथ दर्शकों को कैसे करेंगी एंटरटेन।
 
सनी लियोनी ने इससे पहले ममूटी की 'मधुराजा' में गेस्ट अपीयरेंस किया था। उन्होंने पहले दो मलयालम फिल्मों की घोषणा की थी, जिनका नाम 'रंगीला' और 'शेरो' है, जो अभी रिलीज़ नहीं हुई हैं।
 
सनी लियोनी फिलहाल 'स्प्लिट्सविला X5' की लेटेस्ट सीरीज़ को होस्ट कर रही हैं। इसके अलावा सनी के पास फिल्मों की एक दिलचस्प लाइनअप आ रही है। उनके पास अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' है, जिसका प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और इस प्रतिष्ठित इवेंट में इसे स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था। वह 'कोटेशन गैंग' में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
शमा सिकंदर ने लहंगे के साथ डीपनेक ब्लाउज पहन लगाया बोल्डनेस का तड़का