गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. chunky panday recalls shahrukh khan and gauris rented flat days
Last Modified: शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (16:38 IST)

जब पत्नी गौरी संग किराए के घर में रहते थे शाहरुख खान, चंकी पांडे के घर करते थे यह काम

शाहरुख ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी

chunky panday recalls shahrukh khan and gauris rented flat days - chunky panday recalls shahrukh khan and gauris rented flat days
shahrukh khan : बॉलीवुड सुपरस्टार की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शाहरुख ने कड़ी मेहनत की है। शाहरुख ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी, इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। शाहरुख खान के इंडस्ट्री में कई दोस्त भी है, जो स्ट्रगल के दिनों से ही उनके साथ है। 
 
चंकी पांडे भी शाहरुख खान के खास दोस्तों में से एक है। चंकी पांडे शाहरुख खान को तब से जानते हैं जब वह सुपरस्टार नहीं बने थे। चंकी पांडे शाहरुख खान के परिवार के काफक्ष करीब है। हाल ही में चंकी पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान उन दिनों के बारे में बताया जब शाहरुख और गौरी मन्नत की बजाय किराए के घरमें रहते थे। 
 
टाइम आउट विद अंकित को दिए इंटरव्यू में चंकी पांडे ने कहा, जब शाहरुख खान पहली बार मुंबई आए थे, तो जो शख्स उनका सबसे पहला दोस्त बना था, वह थे मेरे भाई चिक्की पांडे। वे अभी भी सबसे अच्छे दोस्त हैं। शाहरुख और गौरी उस वक्त किराए के घर में रहते थे। 
 
चंकी पांडे ने बताया वे मेरे भाई से मिलने आते थे, सब बैठ के वीडियो कैसेट देखते थे। शाहरुख के बारे में मुझे पूरा यकीन था कि यह लड़का सुपरस्टार बनेगा, क्योंकि उनमें वह बात थी, आप वह आग देख सकते हैं... वह हमेशा उनमें थी।

उन्होंने कहा, सुपरस्टार बनने से पहले वह टैलेंट हमेशा उनके साथ था। इसलिए मैं बहुत आश्वस्त था और वह जानते थे कि वह कहां जा रहे हैं। मेरा मतलब है, हां निश्चित रूप से मुझे बहुत गर्व है कि मैं उन्हें तब से जानता हूं। वह नहीं बदला है।
 
बता दें कि चंकी पांडे की बेटी अनन्या और शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी बचपन की दोस्त है। दोनों बेस्टफ्रेंड अक्सर साथ में पार्टियां करती नजर आती हैं।
ये भी पढ़ें
घर पर फायरिंग के बाद भी सलमान खान ने नहीं कैंसल किया कोई शेड्यूल, मई में शुरू करेंगे सिकंदर की शूटिंग!