गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kajol pens heartfelt note ahead of her daughter nysa devgn 21st birthday
Last Modified: शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (15:10 IST)

नीसा के जन्मदिन से पहले काजोल ने लुटाया बेटी पर प्यार, खास तस्वीर शेयर करके बोलीं- अपने पेट में वापस रख लूं...

kajol pens heartfelt note ahead of her daughter nysa devgn 21st birthday - kajol pens heartfelt note ahead of her daughter nysa devgn 21st birthday
Nysa Devgn Birthday: काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं। नीसा ने भले ही फिल्मों में कदम नहीं रखा हो, लेकिन वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। न्यासा 20 अप्रैल को अपना 21वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं। 
 
नीसा के बर्थडे से पहले काजोल ने अपनी बेटी के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। काजोल ने नीसा के बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए बेटी के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

तस्वीर में नीसा अपनी मां काजोल की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। मां-बेटी ने एक दूसरे को गले लगाया हुआ है। इसके साथ काजोल ने कैप्शन में लिखा, 'कल नीसा का 21वां जन्मदिन है, लेकिन आज का दिन मेरे और मैं कैसे मां बनी इसके बारे में है। कैसे नीसा ने मेरी सबसे बड़ी इच्छा पूरी की और कैसे वह तब से हर दिन मुझे खुश करती है, सिर्फ खुद बनकर। 
काजोल ने लिखा, वह अपने प्यार और अटूट समर्थन से मुझे कैसे आभारी और सरप्राइज करती है।' मैं गलत हो सकती हूं, लेकिन मैं हमेशा गलत नहीं हो सकती। वह मुझे कैसे हंसाती है और मेरे सॉप बॉक्स पर कैसे खड़ी होती है, मेरी बच्ची जो कुछ भी करती है और कहती है, उस पर मुझे शेखी बघारना अच्छा लगता है। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, मुझे पहली बार और हर बार कैसा महसूस हुआ, जब उसने मुझे 'मां' कहा। यह एक बेहद प्यारे मकसद के लिए हथियार उठाने के आह्वान जैसा है। मैं चाहती हूं कि कभी-कभी मैं उसे लपेट कर एक दिन के लिए अपने पेट में वापस रख लूं, ताकि मेरा दिल वापस उसी शरीर में महसूस हो सके जहां से यह शुरू हुआ था। आप अपने बच्चों के लिए क्या महसूस करते हैं, इसका वर्णन करने के लिए प्यार एक सामान्य शब्द है। यह बहुत अधिक है। तो हां आज का दिन मेरे बारे में है।
 
बता दें कि नीसा देवगन अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद रखती हैं। नीसा ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए सिंगापुर चली गई थीं। नीसा फिलहाल स्विट्जरलैंड के 'ग्लियोन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन' में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी में ग्रेजुएशन कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
आज का चटपटा चुटकुला : पति की नींद हुई गायब