गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mukesh khanna reaction to zeenat live in relationship comment
Last Updated : शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (16:18 IST)

जीनत अमान के लिव इन रिलेशनशिप में रहने की सलाह पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- हमारी संस्कृति में कोई मान्यता नहीं...

mukesh khanna reaction to zeenat live in relationship comment - mukesh khanna reaction to zeenat live in relationship comment
Zeenat Aman: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रही जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने जमाने की बोल्ड एक्ट्रेस रहीं जीनत हर मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती हैं। हाल ही में जीनत अमान ने एक पोस्ट शेयर करके शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहने की सलाह दी थी। 
 
जीनत अमान के इस बयान पर कई सेलेब्स ने उनकी आलोचना की है। अब मुकेश खन्ना ने भी जीनत अमान के इस कमेंट पर पलटवार करते हुए आपत्ति जताई है। 
 
दैनिक जागरण संग बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, हमारी संस्कृति और इतिहास में लिव-इन रिलेशनशिप जैसी बात को कभी मान्यता नहीं दी गई है। ये तो पश्चिमी सभ्यता से आया है। जीनत अमान जो बातें कर रही हैं वो हमारे समाज से परे हैं। वो जिस तरह की बातें कर रही हैं वो शुरुआत से ही वेस्टर्न लाइफ जी रही हैं।
 
मुकेश खन्ना ने कहा, लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर जीनत जो कह रही हैं उससे लड़का और लड़की अगर पति-पत्नी की तरह रहकर एक दूसरे को पहचानेंगे। मान लो अगर साथ में रहने के बाद भी उनकी नहीं बनती तो उन पर क्या गुजरेगी। भारतीय संस्कृति में ये स्वीकार्य नहीं है। उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए कि वो क्या बोल रही हैं। 
 
बता दें कि मुकेश खन्ना से पहले मुमताज और सायरा बानो भी जीनत अमान के इस बयान पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। मुमताज ने कहा था कि जीनत अमान को रिश्ते पर सलाह देने से बचना चाहिए।