गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alka yagnik loses hearing due to viral attack warn her fans
Last Updated : मंगलवार, 18 जून 2024 (18:07 IST)

प्रसिद्ध गायिका अलका याज्ञनिक को सुनाई देना हुआ बंद, फैंस को लगा झटका

प्रसिद्ध गायिका अलका याज्ञनिक को सुनाई देना हुआ बंद, फैंस को लगा झटका - alka yagnik loses hearing due to viral attack warn her fans
प्रसिद्ध गायिका अलका याज्ञनिक ने अपने बारे में ऐसी बात बताई कि उनके गीतों पर झूमने वाले सारे फैंस को करारा झटका लगा है। अलका को सुनाई देना बंद हो गया है। यह बात उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को साझा की। 
 
एक दिन फ्लाइट से बाहर आते हुए अलका को अहसास हुआ कि उन्हें सुनने में समस्या हो रही है और फिर सुनाई देना ही बंद हो गया है। अलका ने इसके बाद फौरन डॉक्टर को दिखाया। 
 
अलका के अनुसार डॉक्टर्स ने एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ। अलका को इस बात से गहरा झटका लगा। 
 
अलका लिखती हैं कि वे इसे स्वीकारने की कोशिश में लगी हुई हैं। आप अपनी दुआओं में मुझे याद रखिएगा। 
 
अलका ने अपनी पोस्ट में समझाइश भी दी है कि मेरे फैंस और युवाओं को कहना चाहूंगी कि लाउड म्यूजिक और हेडफोन्स को लेकर सतर्कता बरते। 
 
किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से हेल्थ को होने वाले नुकसान पर बात करूंगी। आप सबके प्यार और समर्थन से मैं अपना जीवन फिर से पटरी पर लाने की आशा करती हूं। इस नाजुक समय में आपका सपोर्ट और समझ मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं। 
 
गौरतलब है कि हिंदी फिल्म संगीत जगत में नब्बे के दशक से अलका ने राज किया। उन्होंने कई सुपरहिट गीत गाए जो आज भी सुने जाते हैं। उन्होंने दो नेशनल अवॉर्ड सहित कई पुरस्कार भी जीते हैं।
ये भी पढ़ें
श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी संग कंफर्म किया रिश्ता, रोमांटिक तस्वीर शेयर करके बोलीं- नींद तो वापस दे दे यार...