मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason varun dhawan rejected offer of hera pheri 3
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 1 दिसंबर 2022 (12:23 IST)

कार्तिक आर्यन से पहले वरुण धवन को ऑफर हुई थी 'हेरा फेरी 3', इस वजह से कर दिया मना

Kartik Aaryan
सुपरहिट कॉमेडी सीरीज 'हेरा फेरी' की तीसरी फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हेरा फेरी के पहले दो पार्ट में सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में थे। राजू, श्याम और बाबूराव की तीकड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। 

 
'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि कार्तिक आर्यन से पहले 'हेरा फेरी 3' वरुण धवन को ऑफर की गई थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक से पहले फिरोज नाडियाडवाला और आनंद पंडित ने फिल्म के लिए वरुण धवन से बात की थी।
 
बताया जा रहा है कि जब अक्षय ने हेरा फेरी 3 में काम करने से मना किया तो सबसे पहले मेकर्स राजू के किरदार के लिए वरुण धवन के पास गए थे। इतना ही नहीं मेकर्स चाहते थे कि फिल्म का निर्देशन डेविड धवन करें। साथ ही रोहित धवन इसे को-डायरेक्शन करें। 
 
बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक वरुण धवन अक्षय कुमार की दिल से रिस्पेक्ट करते हैं। वरुण को लगता कि राजू का किरदार सिर्फ अक्षय ही निभा सकते हैं। इसलिए उन्होंने फिल्म करने से इंकार कर दिया। वहीं डेविड धवन को भी ये ही फील हुआ कि वो फिल्म के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे इसलिए उन्होंने भी इंकार कर दिया।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' की नई रिलीज डेट आई सामने, फैंस को करना होगा लंबा इंतजार