गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn revealed he is scared of lifts
Written By WD Entertainment Desk

बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन को लगता है इस चीज से डर

बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन को लगता है इस चीज से डर | ajay devgn revealed he is scared of lifts
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। अजय देवगन ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर अजय देवगन को एक चीज से डर लगता है। 

 
हाल ही में अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे। शो में अजय ने अपने डर का खुलासा किया। अजय ने बताया कि उन्हें लिफ्ट में डर लगता है। उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया। 
 
अजय देवगन ने कहा, वह लिफ्ट जैसी छोटी जगहों से बहुत बचने की कोशिश करते हैं। एक बार मैं एक लिफ्ट में था और वह तीसरी या चौथी मंजिल से नीचे बेसमेंट में आ गई। हम डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक लिफ्ट में फंसे रहे।
 
उन्होंने कहा, मैं तब से लिफ्ट में क्लॉस्ट्रोफोबिक महसूस करता हूं। तब से मैंने लिफ्ट लेना बंद कर दिया था। जितना ज्यादा हो सके मैं सीढ़ियां लेने गला। अब भी मैं यही करता हूं। हो सके तो लिफ्ट नहीं लेता हूं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
ताला खुलवाना है : Bhatiya के जोक ने सबको खूब हंसाया