• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर?
Last Updated : गुरुवार, 1 दिसंबर 2022 (12:10 IST)

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर?

An Action Hero Box Office Prediction starring Ayushmann Khurrana | आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर?
वर्तमान दौर में आयुष्मान खुराना उस कलाकार का नाम है जिसकी फिल्मों से अनोखा विषय और 'कुछ हटके' की हम उम्मीद कर सकते हैं। लीक से हटकर आयुष्मान ने फिल्में की और बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की। ऐसा कम ही होता है। वे कलाकार होकर स्टार का मजा लेने लगे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में गुलाबा सिताबो, चंडीगढ़ करे आशिकी, अनेक, डॉक्टर जी जैसी फिल्में आईं जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। इनके विषय अलग थे, लेकिन दर्शकों को रिझा नहीं पाए। अचानक आयुष्मान बॉक्स ऑफिस पर असुरक्षित सितारे हो गए। ऐसा नहीं है कि यह केवल आयुष्मान के साथ ही हुआ है। बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे इन दिनों रफ पैच से गुजर रहे हैं। आयुष्मान ने भी इन फिल्मों में प्रयोग करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई। 
 
2 दिसम्बर को आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' रिलीज हो रही है। पहली बार वे लार्जर देन लाइफ किरदार निभा रहे हैं। यह एक ऐसे स्टार की कहानी है जो मुसीबत में फंस जाता है। फिल्म के ट्रेलर से एक बार फिर उम्मीद तो जागती है, लेकिन ये ट्रेलर आयुष्मान के फैंस के बीच खास हलचल नहीं मचा पाया है। फिल्म का जो प्रचार किया गया है उससे दर्शक बिलकुल प्रभावित नहीं हुए हैं। जो माहौल इस फिल्म को लेकर अब तक बना है उसे देख लग रहा है कि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सफर करना मुश्किल होगा। 
 
फिल्म अच्छी हो सकती है, लेकिन ये बात तय है कि फिल्म की ओपनिंग खास नहीं होगी और यह बात सभी जानते हैं कि आज के दौर में ओपनिंग तगड़ी लगना कितनी बड़ी बात है। 
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन से पहले वरुण धवन को ऑफर हुई थी 'हेरा फेरी 3', इस वजह से कर दिया मना