गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. The Kerala Story crew member receives threat
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मई 2023 (11:30 IST)

The Kerala Story के क्रू मेंबर को धमकी: घर से अकेले बाहर मत निकलना

The Kerala Story के क्रू मेंबर को धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई

The Kerala Story: क्रू मेंबर को मिला मैसेज, अच्छा नहीं किया अब अकेले घर से बाहर मत निकलना - The Kerala Story crew member receives threat
  • निर्देशक सुदीप्तो सेन ने पुलिस को धमकी के बारे में बताया
  • अनजान नंबर से मैसेज कर दी गई धमकी
  • कहा गया कि द केरल स्टोरी में ये सब दिखा कर अच्छा नहीं किया गया 
 
 
 
The Kerala Story: द केरल स्टोरी की रिलीज के पहले जो विवाद शुरू हुआ था वो रिलीज के बाद भी थमता नहीं दिख रहा है। एक और जहां कुछ राज्यों में इसे टैक्स फ्री किया गया है तो दूसरी ओर कुछ राज्यों में इसे बैन कर दिया गया है। फिल्म को लेकर एक्स्ट्रीम रिएक्शन है। या तो फिल्म की जी भर के तारीफ की जा रही है या इसे पानी पी-पीकर कोसा जा रहा है।
 
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कुछ दिनों पहले 'द केरल स्टोरी' से जुड़े लोगों से कहा था कि उनकी जिंदगी अब पहले जैसी नहीं रहेगी और उन्हें नफरत का सामना भी करना पड़ेगा। उनकी बात सच साबित हुई। 
 
द केरल स्टोरी के एक क्रू मेंबर को एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। इसमें लिखा है कि घर से अकेले बाहर मत निकलना। ये स्टोरी दिखा कर अच्छा काम नहीं किया है। 
 
मामला मुंबई पुलिस तक पहुंच गया है। चूंकि पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन उस क्रू मेंबर को सिक्योरिटी दी गई है। पुलिस को इस मामले की जानकारी 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने दी है। 
 
पश्चिम बंगाल में फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया गया है। राज्य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नफरत और हिंसा से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस पर द केरल स्टोरी के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने कहा कि वे राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प अपनाएंगे।    
ये भी पढ़ें
The Kerala Story ने 'मंडे टेस्ट' किया पास, 10 करोड़ से ज्यादा रहा चौथे दिन का कलेक्शन